गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा परिचर्चा व कोरोना योद्धा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा परिचर्चा व कोरोना योद्धा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | New India Times

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा परिचर्चा व कोरोना के बाद की चुनौतियां एवं हाशिये का समुदाय विषय पर एवं कोरोना योद्धा कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, मयूर मार्केट थाटीपुर पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.अनुभा सिंह, वीरांगना बझलकारी बाई कन्या महा विद्यालय ग्वालियर, मुख्य अतिथि राजेश कुमार बंथरिया प्राचार्य शासकीय कन्या विद्यालय थाटीपुर, ग्वालियर अध्यक्षता राजेश कुमार मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, विशेष अतिथि श्री मोहन सिंह, निरीक्षक, रेडियो मुख्यालय दूरसचार भोपाल, मुख्यतार हुसैन, सिंगल विंडो के कॉन्सेप्ट देने वाले और क्षेत्रीय कार्यलय से मुख्य प्रबंधक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत फूल माला से मंजू मसोरिया, डॉ. मोतीलाल, डॉ. पुरषोत्तम अर्गल, धीरेन्द्र कुमार, निरुपमा जाटव, जगनाथ प्रसाद राय आदि ने किया।

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा परिचर्चा व कोरोना योद्धा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | New India Times

प्रारंभ में संस्था के उद्देश्य व कार्यक्रम के संदर्भ में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने प्रकाश डाला। अतिथियों ने कोरोना के बाद की चुनौती एवं हाशिये का समुदाय पर चर्चा की गई। उसके बाद कोरोना योद्धा जिसमें कि मोहन सिंह निरीक्षक जी ने कोरोना संक्रमण काल में 250 पुलिस परिवारों को लगातार एक माह तक खादय सामग्री उपलब्ध कराने में मानवता का परिचय दिया। वहीं मंजू मसोरिया ने मास्क तैयार कर वितरण कराने, भारतीय स्टेट बेंक के कर्मचारियों द्वारा सतत सराहनीय सेवाओं के लिए राजेश कुमार मुख्य प्रबंधक, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, अविनाश नारायण सिन्हा सहायक प्रबंधक, ऋषि खरे, राकेश कुमार जैन, राकेश गर्ग, रवि गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, शिखा खरे, अशोक कुमार मगरपुरिया, दीपेश श्रीवास्तव, रतनकरोठिया, महेश, गीता बाई, कीर्ति राजपूत, शिवेंदु, अन्य जनों सर्व श्री जगनाथ प्रसाद राय (शिक्षक), श्याम बाबू हसपुरिया, निरीक्षक महिला अपराध, डॉ. राजकुमारी, रतन बोद्ध एडवोकेट, मीनाफ खान (आशा कार्यकर्ता), अर्चना सगर, प्रदीप लक्षणे के साथ मीडिया से सागर शर्मा (ग्वालियर ब्यूरो Voice of Rights Reginoal news Channel.Public T.V. news Channel.), संदीप शुक्ला ब्यूरो प्रमुख, (कैमरा मैन) चेतन रजक, (रिपोर्टर ) हिमांशु सक्सेना आदि को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया और गोपाल किरन गौरव समान इंजी ज्योति दोहरे को दिया गया।

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा परिचर्चा व कोरोना योद्धा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | New India Times

भोपाल से पधारे श्री मोहन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता में प्रशासन का सहयोग होना भी महत्वपूर्ण होता है यदि प्रशासन का सहयोग रहता तो काम को नई दिशायें मिलती हैं। गोपाल किरण संस्था ने कोरोना
काल के समय जो उत्कृष्ट कार्य किये हैं वह निसंदेह सराहनीय हैं, प्रयासों को जारी रखें, मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नही है। इस हेतु में स्थानीय प्रशासन और का बहुत ही आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हरसंभव सहयोग ही नहीं दिया बल्कि कार्यक्रम मै उपस्थित रहकर हमारा मार्गदर्शन भी किया सबसे बड़ी बात कि इस आयोजन हेतु समाज का जो सहयोग और आशीर्वाद हमें मिला है, उस हेतु हम समाज और उन सभी समाज सेवियों के सदैव कृतज्ञ रहेंगे। मोहन सिंह जी भोपाल से सीधे संस्था कार्यलय पहुचे ओर संस्था कार्यलय पहुँच कर सदस्यता ली ओर उसके बाद इस कार्यक्रम से जुड़े. यह कार्यक्रम होमगार्ड की डिवीजनल कमांडेंट श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षकत्व में ओर कैलाश चंद्र मीना (DFO) के मार्गदर्शन व श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व मैं आयोजित हुआ. कार्यक्रम का मंच संचालन अर्चना सगर जी ने कार्यक्रम को प्रारम्भ से लेकर अंत समय तक लोगों को जोड़े रखा. आभार प्रदर्शन ज्योति दोहरे, एक कविता से किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading