181 की शिकायत को बंद कराने को लेकर थाना प्रभारी गौरझामर ने दलित युवक को पीटा, हाथ हुआ फैक्चर, कांग्रेस पार्टी की तीन सदस्यीय जांच टीम ने पीड़ित के घर जाकर बनाई जांच रिपोर्ट, थाना प्रभारी पर गिर सकती है गाज | New India Times

त्रिवेन्द्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

181 की शिकायत को बंद कराने को लेकर थाना प्रभारी गौरझामर ने दलित युवक को पीटा, हाथ हुआ फैक्चर, कांग्रेस पार्टी की तीन सदस्यीय जांच टीम ने पीड़ित के घर जाकर बनाई जांच रिपोर्ट, थाना प्रभारी पर गिर सकती है गाज | New India Times

मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री नेता मंच से बड़ी-बड़ी बातें करते है कि भाजपा सरकार दलित, आदसियों के साथ है मगर जमीनी स्तर पर इन्ही॔ लोगों के साथ गंभीर मामले सामने आते हैं तो भाजपा के मंत्री नेता चुप्पी साध लेते हैं। ऐसा ही मामला देवरी क्षेत्र के गौरझामर के मढी जमुनिया ग्राम में सामने आया है जिसमें बाबू बसोर नाम के दलित व्यक्ति को अपनी समस्या के निराकरण के लिये 181 पर शिकायत करना ही महंगा पड़ गया, उस दलित ने तो सोचा कि सरकार ने यह सरकार द्वारा 181 नम्बर पर बड़े अधिकारी को फोन लगता है और समस्या हल होती है मगर वो क्या जानता था कि उसके शिकायत करने पर क्या होने वाला है, शिकायत करना उसको ही महंगा पड़ गया। थाना प्रभारी संगीता सिंग ही शिकायत से इतनी नाराज हो गईं कि युवक को थाने बुलाकर इतना मारा कि युवक को हाथ में फ्रेक्चर आ गया तथा अन्य गंभीर चोटें आई। दलित युवक आईजी, एसपी के यहां चक्कर काट चुका मगर न्याय नहीं मिला न ही सागर जिले से भाजपा सरकार के दो मंत्रियों ने दलित युवक की घटना पर ध्यान दिया। एक मंत्री ने तो यह कह दिया कि फिर से 181 लगा दो युवक एक बार 181 लगाकर इतना पिट गया तो दूसरी बार लगाने मंत्री बोल रहे तो फिर क्या होगा, मंत्री जी आप सरकार के अंग हैं, आप चाहें तो युवक को न्याय दिला सकते हैं, ऐसी बाते करने से तो स्पष्ट साफ जाहिर होता है कि आप इस घटना को नज़रअंदाज करना चाह रहे हैं। गजब है सरकार, गजब है मंत्रीगण, भाजपा सरकार तो दलितों की विरोधी सरकार दिखती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने घटना के बारे में पता लगते ही अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुये तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की साथ ही एडिशनल एसपी से मुलाकात कर साफ कह दिया कि थाना प्रभारी की लापरवाही को लेकर कार्यवाही की जाये नहीं तो पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस उग्र आन्दोलन करने पर विवश होगी जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन स्वयं होगा। गौरझामर थाना प्रभारी ने तो यह घटना करते हुये मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक भोपाल के दलितों के पक्ष में 2019 वर्ष में जो आदेश जारी किया था उसका भी पूरे आदेश का खुले तौर पर उल्लंघन किया। आदेश में साफ स्पष्ट था कि दलित व्यक्ति को थाने में न्याय दिया जाये व उनके साथ सम्मान के साथ पेश आया जाये मगर यहां उल्टा ही हुआ, वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ही ठेंगा दिखा दिया गया। दलित की घटना मामले में दिन रविवार को कांग्रेस द्वारा गठित जांच टीम पीड़ित के घर ग्राम मड़ी जमुनिया पहुंची जहां पर पूर्व में दलित युवक के साथ पुलिस ने मारपीट की गई थी इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा टीम गठित की गई। तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी जो रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंची। जांच टीम में अंचल आठया जनपद अध्यक्ष देवरी, सुरेंद्र करोसिया जिला अध्यक्ष कांग्रेस त्रिवेंद्र जाट जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस द्वारा पीड़ित परिवार से जानकारी ली गई। सदस्यों की टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया, दलित व्यक्ति बाबू पिता हल्ले के साथ थाना गौरझामर पुलिस द्वारा सी.एम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने व मारपीट किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी सदस्यों ने गांव वालों व परिजनों की सहमति से पंचनामा बनाया। गांव वालों का कहना है कि पीड़ित के साथ जो घटना घटी है इसका न्याय मिलना चाहिए। पीड़ित बाबू के पिता हल्लू बसोर का कहना है कि हमें न्याय चाहिए हमारे लड़के के साथ थाना प्रभारी संगीता सिंह द्वारा मारपीट की गई है इन पर कार्रवाई होना चाहिए।

देवरी जनपद अध्यक्ष अंचल आठवां का कहना है कि जो थाना प्रभारी संगीता सिंह ने दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है उसको लेकर आज हम ग्राम मडी जमुनिया गांव में अनुसूचित जाति विभाग व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के द्वारा टीम गठित की गई थी इसकी जांच के लिए गांव में आए हैं और दलित परिवार द्वारा टीआई संगीता सिंह पर आरोप लगाए हैं कि 181 पर शिकायत करने को लेकर मारपीट की गई है। इस दलित व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए।

ग्राम मणि जमुनिया के सरपंच अमरीश लोधी का कहना है कि गांव वालों की सहमति से यह पंचनामा बनाया गया है। टीआई मैडम द्वारा जो दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है वह गलत है इस पर टीआई मैडम के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

डॉ वीरेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि जो दलित व्यक्ति के साथ पूर्व में गौरझामर थाना टीआई ने मारपीट की गई थी उसको लेकर पीड़ित परिवार के घर पर जाकर घटना का जायजा लिया और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया और ऐसे टीआई पर कार्रवाई होना चाहिए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने ग्राम मढी जमुनिया के निवासी बाबू बसोर को 181 की शिकायत वापस लेने के मामले में थाना प्रभारी द्वारा मारपीट की गई है इसको लेकर एडीशनल एसपी से मामले में सही जांच कर दोषी थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने को कहा एवं स्पष्ट तौर पर कहा की शीघ्र कार्यवाही न होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आन्दोलन की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading