श्री प्रकाश निमराजे से मुलाकात के बाद जानी उनकी जुबानी कोरोना की कहानी | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

श्री प्रकाश निमराजे से मुलाकात के बाद जानी उनकी जुबानी कोरोना की कहानी | New India Times

वर्तमान में कोरोना हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है, इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। जिस प्रकार हम एड्स के जीवाणु के साथ जीवन यापन कर रहे हैं उसी तरह कोरोना भी है, अपने आप को और परिवार को पौष्टिक आहार के लिए प्रेरित करें, किसी भी नशे का सेवन न करें, जहां तक हो सके शाकाहारी भोजन ही करें,
अपने कार्य क्षेत्र और घर परिवार में भौतिक दूरी का पालन करें,सेनेटाइजर करें, अपने हाथ किसी भी साबुन से बार बार धोएं। हमारे आस पास जो जरूरतमंद हो उसकी मदद करने का प्रयास करें। शासन के निर्देश का कड़ाई से पालन करें, बिना किसी कारण के बाहर न निकलें घर पर रहें। वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है। शासन अपने स्तर पर काम कर रहा है और कई सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर के द्वारा ग्वालियर वासियों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत आए तो डॉक्टर को दिखाएं, अपना स्वास्थ परिक्षण करवाएं। शासन के नियम का पालन करें ऎसे समय में हमें निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि जहां दुखों की भीड़ होती है उसी के आगे खुशियां भी मौजूद होती हैं। हमें हमारी दिनचर्या में परिवर्तन करना होगा, हाथ साबुन से बार बार धोएं, भौतिक डिस्टेंस का ध्यान रखें, भीड़ से दूरी बनाएं, शाकाहारी भोजन करें, अपने और परिवार के स्वास्थ का ध्यान रखें, बाहरी खाद्य पदार्थ का त्याग करें, दूध, दही, घई, नींबू, आवंला, अदरक हल्दी जैसे एंटीबायोटिक्स का सेवन करें। प्रकृति के साथ रहकर ही हम इस वायरस का सामना कर सकते हैं।

श्री प्रकाश निमराजे से मुलाकात के बाद जानी उनकी जुबानी कोरोना की कहानी | New India Times

गोपाल किरण समाज सेवी संस्था के सदस्यों के सहयोग से जरूरत मंद लोगों को भोजन, राशन के पैकेट बनाकर वितरीत किए गए इसमें संस्था के सर्व श्री, श्रीमती संगीता शाक्य (डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड ) डॉक्टर.अनुभा सिंह, शफी मोहम्मद कुरेशी (रिटा.आई.ए.एस.राजस्थान सरकार), डॉ अंजली जलज, के.एस.निमेष,(SBI) शिवराज सिंह, आर.ए. मित्तल, जहांआरा, डॉ.प्रवीण गौतम, सुनीता गौतम, गौहर खान, राजेन्द्र सिंहकुश्तवार, शिव चरण मंडराई आदि ने अपना योगदान एव सहयोग से पिछले डेढ़ माह से निरन्तर गरीब जरूरत मंद के घर जाकर मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए भेाैतिक दूरी के महत्त्व को समझाया जा रहा है।
डॉ .अनुभा सिंह ने कहा हम17 मई का इंतजार न करें सरकार एक निश्चित समय तक ही बंद रख सकती हैं धीरे- धीरे सरकार को इसे खत्म करना होगा सरकार ने कोरोना बीमारी के बारे में अवगत करा दिया है अब अर्थ व्यवस्था के लिए इसे खोलना ही होगा । अतः देश, दुनिया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने कार्य करें बंद के बाद कोरोना खत्म हो जाएगा, हम पहले की तरह जीवन यापन करने लगेंगे? कदापि नहीं ये वायरस अब देश दुनिया में अपनी जगह बना चुका है, हमें इसके साथ रहना सीखना ही पड़ेगा। हमें अपनी पुरानी जीवन शैली को अपनाना होगा सुबह उठकर योग व्यायाम कसरत के बाद शाकाहारी भोजन करना चाहिए।
अपने आहार में पोस्टिक भोजन लेना होगा जंक फूड का त्याग करना होगा बाहरी चटपटे मसालेदार खाद्य पदार्थ को छोड़ना ही पड़ेगा तभी हम संघर्ष कर पायेंगे अन्यथा खत्म हो जायेगे समझदार और व्यावहारिक बने प्रकृति के साथ समझोता कर प्रकृति के नियमों का पालन करें।
शिवराज सिंह जी ने कोरोना महामारी में लगे सभी वालिंटियर को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया मंजू मसोरिया, जी ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास है आप सभी से आग्रह करते हैं कि इस प्रयास में आप भी हिस्सा बने जनहित मे स्थापित सभी सिद्धांतो का पालन कर पीड़ित मानवता कि सेवा में सहयोग करें।ज़िन्दगी आपकी फ़ैसला आपका।
पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची मानवता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading