उपजिलाधिकारी हुई सख्त जमाखोरों को जेल भेजने की तैयारी, राशन, फल, सब्जी की दुकानों पर एक निश्चित दूरी में खड़े हो लोग कर सकेंगे खरीददारी | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

उपजिलाधिकारी हुई सख्त जमाखोरों को जेल भेजने की तैयारी, राशन, फल, सब्जी की दुकानों पर एक निश्चित दूरी में खड़े हो लोग कर सकेंगे खरीददारी | New India Times

मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पलिया श्रीमती पूजा यादव व खाद्य आपूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार ने पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री अमित महाजन, नगर व्यापार मण्डल महामंत्री चाँद कुमार जैन,ड्रग एंड मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष आर पी पाण्डेय, महामन्त्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव हैप्पी, पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष अनूप गुप्ता को साथ लेकर पलिया की बाजारों में मेडिकल स्टोर व किराना- परचून, फल सब्जी आदि की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दुकानों के बाहर सफेद रंग के सर्किल (गोले) भी बनवाये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी पूजा यादव ने सभी राशन, किराना, मेडिकल व फल-सब्जी दुकानदारों को विधिवत समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से आपको स्वयं व अपने परिवार को भी बचाना है जिसके लिए आपके पास आने वाले ग्राहक को कम से कम एक मीटर की दूरी से ही सामान आदि दें एवं यह भी सुनिश्चित कर लेवें कि आने वाला ग्राहक अपने मुँह पर मास्क लगाए है। सभी व्यापारी यह भी विशेष ध्यान रखेंगे कि दुकान के बाहर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो उसके लिये वह अपनी दुकान के बाहर अधिकतम पांच सर्किल(गोले) बना ले जिसमें ग्राहक खड़ा हो इससे ज्यादा भीड़ भी नही होगी और सभी के बीच एक एक मीटर का फासला भी बना रहेगा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी पूजा यादव ने व्यापारियों से सरकार के द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिये किये गए इक्कीस दिन के लॉक डाउन के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्रियों व दवा की दुकानों पर बिक्री किये जाने वाले सामान यथा राशन,दूध, फल-सब्जी, मास्क व सेनेटाइजर आदि को उसके निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री न करने की अपील की एवमं इस सम्बन्ध में उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस व प्रशासन के कर्मी सादी वर्दी में दुकान-दुकान जाकर गुप्त रूप से निगरानी कर रहे है अगर कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करते अथवा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर सामान बेचते हुए पकड़ा जायेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
एसडीएम पूजा यादव ने जनता से भी अपील की कि आप सभी लोग देश व समाज के हित को सर्वोपरि रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इक्कीस दिन के लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे व बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर का केवल एक सदस्य ही बाहर निकल कर अपनी जरूरत का सामान लेकर अविलम्ब अपने घर मे चला जाये। बेवजह कोई भी बाहर न घूमें, किसी भी जरूरी चीज की कमी नही है और न ही होने दी जायेगी,सभी जरूरी चीजों की दुकानें निर्धारित समयावधि में खुल रही है।बेवजह की कोई भीड़ न लगाये,यदि कोई लॉक डाउन का उल्लघंन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना ने पलिया नगर के सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय अवधि में ही अपनी अपनी दुकानों को खोले एवँ नियमों का पालन करते हुए निर्धारित दर पर ही राशन, दूध, दवा,फल-सब्जी इत्यादि की बिक्री करे व इस संकट के समय मे जनता के सहयोगी के रूप में भलाई का कार्य करें व सामाजिक दूरी बनाये रखें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading