राह चलते लोगों से मोबाईल छीनने वाले झपट्टामार दो लुटेरे गिरफ्तार | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

राह चलते लोगों से मोबाईल छीनने वाले झपट्टामार दो लुटेरे गिरफ्तार | New India Times

थाना हनुमानगंज क्षेत्र अंर्न्तगत मंडी गेट हमीदिया रोड पर पल्सर बाइक पर बैठे लड़कों द्वारा फरियादी अजय शर्मा निवासी चन्द्र नगर ग्वालियर का हॉथ में रखा मोबाईल छीनने व विरोध करने पर धक्का मारकर गिराने पर थाना हनुमानगंज में अप.क्र. 87/20 धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। शहर में इस प्रकार की घटित वारदात दिनो-दिन बढती देख पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल इरशाद वली द्वारा आरोपियो पर 20 हजार रूपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी, साथ ही पुलिस अधीक्षक उत्तर भोपाल शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आरोपियों की अविलंब गिरप्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन-03 मनू व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग भोपाल एस.पी. अहरवाल द्वारा थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरप्तारी सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखने तथा आरोपियों की निश्चित पहचान स्थापित करने अनुभवशील उनि. संजय दुबे, उनि. अयाज चांदा, सउनि. अरविन्द जाट, सउनि. शिवमोहन सिंह सेगर की एक विशेष टीम रवाना की गई जिसके परिणामस्वरूप घटना वारदात को घटित करने वाले आरोपियों की पल्सर का सीसीटीवी फुटेज में देखे गये रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर लगातार कड़ी जोड़ते हुए प्रकरण के आरोपी को पप्पू उर्फ मोहम्मद साहिल उम्र 22 साल निवासी हम्माल कालोनी करोंद भोपाल के रूप में पहचान कर आरोपी की गिरप्तारी हेतु पुलिस टीम निवास पते पर रवाना की गई। आरोपी पप्पू उर्फ मोहम्मद साहिल के दस्तयाब होने पर सघनता से घटना वारदातों के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर आरोपी पप्पू उर्फ मोहम्मद साहिल ने अपने साथी आमिर खान पिता कमर खान उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भोपाल के साथ मिलकर घटना-वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर कई घटनाओं को अंजमा दिया है, वारदात करने के उपरांत छीने हुए मोबाईल सस्ते दाम में बेचने की बात स्वीकारी है। उक्त दोनों आरोपियों को आज न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल में दखिल कराया गया गया है। प्रकरण में आरोपियों से मोबाईल खरीदारों की तलाश की जा रही है।

वारदात का तरीका – आरोपी पल्सर मो.सा. से राह चलता व्यक्ति जो हॉथ में मोबाईल लिये मिलता था का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन लेते थे।

तकनीकी कार्यवाही – प्रकरण में आरोपियो की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्थापित करने सफलता मिली है। आरोपियों से मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।

गिरफ्तार आरोपीगण- 1- पप्पू उर्फ मोहम्मद शाहिल उम्र 22 साल निवासी हम्माल कालोनी करोंद भोपाल।
2-आमिर खान पिता कमर खान उम्र 20 एवं उनके टीम में रहे उनि. संजय दुबे, उनि. विजय भामरे, उनि. अयाज चांदा, सउनि. शिवमोहन सिंह सेगर, सउनि. अरविन्द जाट, सउनि. राजेश तिवारी, प्र.आर.150 जयवीर सिंह सेगर आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.1351 कृपाशंकर गौतम, आर. मनीष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading