जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ तुषार रंधे एवं कुसुम देवी पाटिल ने ग्रहण किया अपना पदभार | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ तुषार रंधे एवं कुसुम देवी पाटिल ने ग्रहण किया अपना पदभार | New India Times

सोमवार को जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षा डॉ तुषार रंधे और कुसुम देवी पाटिल ने विधिवत अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री तथा विधायक जयकुमार रावल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंधे को बधाई देते हुए जिला परिषद प्रशासन के कार्य भार को संभालने के आदेश दिए। धुले जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तुषार रंधे को पूर्व ज़िला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र पाटिल ने अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा। पद ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व पर्यटन मंत्री तथा वर्तमान विधायक जयकुमार रावल ने दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों को फूल का बुके देकर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने विकास के क्षेत्रो में जिले को महाराष्ट्र के सभी जिलों से सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का भी संकल्प लिया। इसी क्रम में पदभार ग्रहण कार्यक्रम क आयोजन कीया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी वामनती सी के अलावा कामराज निकम, अरविंद जाधव, बाबू खलाने, शेखर माली एवं कई पंचायत समिती जिला परिषद सदस्य भी मौजुद थे।

By nit