भोपाल के सत्याग्रह में कैफ़ी, फ़राज़, प्रसाद और प्रेमी को किया गया याद | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के सत्याग्रह में कैफ़ी, फ़राज़, प्रसाद और प्रेमी को किया गया याद | New India Times

एनआरसी व सीएए के खिलाफ इक़बाल मैदान भोपाल में जारी सत्याग्रह में हिन्दोस्तानी तहजीब के अजीम शायर कैफ़ी आज़मी, अहमद फ़राज़ को याद किया गया साथ ही देश के मशहूर कवि जयशंकर प्रसाद और शायर वाहिद प्रेमी को भी याद किया गया। आज 14 जनवरी को कैफ़ी आज़मी और अहमद फ़राज़ का जन्मदिन था जबकि जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि थी।

भोपाल के सत्याग्रह में कैफ़ी, फ़राज़, प्रसाद और प्रेमी को किया गया याद | New India Times

कार्यक्रम की शुरुआत में शैलेन्द्र शैली ने कैफ़ी आज़मी के साहित्यिक अवदान पर बात रखी और उनकी मशहूर नज़्म “मेरी आवाज़ सुनो” गाई। सचिन, सत्यम और आरती ने कैफ़ी आज़मी और अहमद फ़राज़ की गज़लें, नज़्में पढ़ीं।इस दौरान भोपाल के मशहूर शायर वाहिद प्रेमी के बेटे साजिद प्रेमी ने वाहिद जी की गज़लों और उनके अदब पर बात रखी।
कार्यक्रम के दौरान जनगीत भी गाये गए। संचालन सत्यम ने किया।

By nit