गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय सोमवार को सड़क पर यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करते परिवहन विभाग के अधिकारी एआरटीओ के एन सिंह और आर आई बिपिन रावत ने अनोखे अंदाज गांधीगिरी के तौर पर दिखे और वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।
यातायात नियमों का पालन ना करने वाले लोगों को परिवहन विभाग के आर आई ने चालकों से कहा कि हेलमेट पहने से जिंदगी बचती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर नियमों का पालन करने की समझाइश दी। लगभग 3 घंटे अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने उन्हें जागरूक किया जा रहा है। हेलमेट ना पहनने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर प्यार से समझाया गया। और बिपिन रावत, ने कहा कि ओवरलोडिंग बंद करें हेल्मेट जूता पहनकर वाहन चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, परिवहन विभाग संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाता रहेगा, यातायात सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आंख की जांच तथा मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर कैंप लगाकर जानकारियां दी गई।
