अगर मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता, सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है: अरविंद केजरीवाल;  कांग्रेस और आप ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनाव आयोग से की मांग | New India Times

Edited by Sandeep Shukla; 

नई दिल्ली, NIT;​​
अगर मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता, सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है: अरविंद केजरीवाल;  कांग्रेस और आप ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनाव आयोग से की मांग | New India Times ईवीएम मशीनों को लेकर पूरे देश में विरोध बढता जा रहा है। मध्य प्रदेश के भिंड में टेस्टिंग के दौरान बीजेपी की पर्ची निकलने के बाद से यह मांग और भी जोर पकड चुकी है। अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं और दिल्ली के स्थानिय निकाय चुनाव में ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।​
अगर मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता, सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है: अरविंद केजरीवाल;  कांग्रेस और आप ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनाव आयोग से की मांग | New India Timesदिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं और इससे पहले पहली बार स्थानीय निकाय चुनावों में उतर रही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम के जरिए चुनाव आयोग पर तमाम आरोप लगाए और यह मांग कर डाली है कि चुनावों को फिलहाल टाल दिया जाए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर जोर दे रहे हैं। केजरीवाल  की इस मांग से चुनाव आयोग सकते में है। यह अलग बात है कि चुनाव आयोग यह पहले ही साफ कर चुका है कि वह इस बार चुनाव ईवीएम द्वारा ही कराएगा।

  • अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में ईवीएम पर कई सवाल उठाए हैं साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को कई चुनौती पेश की है।

अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्विट कर ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए हैं। हाल के मध्य प्रदेश के भिंड के प्रकरण के बाद से पार्टी के आरोपों को बल मिलता दिख रहा है। वहीं, चुनाव आयोग ने इस प्रकरण पर अपनी सफाई भी दी है और यह भी कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने पर सार्वजनिक की जाएगी।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि निष्पक्ष वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होना चाहिए। केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चैलेंज किया है कि वह अपने अधिकारी की निगरानी में उन्हें ईवीएम दें, वह  दिखाएंगे कि कैसी ईवीएम के सॉफ्टवेयर के साथ टैंपरिंग हो सकती है। केजरीवाल ने कहा कि अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या देश में चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं? लोग वोट डाल रहे हैं या फिर मशीनें डाल रही हैं? केजरीवाल ने भिंड की घटना से जोड़ते हुए कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, इससे पहले असम में चुनाव हुए थे, तब भी वहां एक मशीन ऐसी निकली थी, जिससे सारे वोट भाजपा को जा रहे थे। केजरीवाल ने कहा ‘दिल्ली कैंट में चुनाव के वक्त भी एक ऐसी मशीन सामने आई थी।​​
अगर मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता, सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है: अरविंद केजरीवाल;  कांग्रेस और आप ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनाव आयोग से की मांग | New India Times

  • अगर ये मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता, सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है? इसका मतलब मशीनें खराब नहीं हो रही हैं, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है।

सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैं भी तकनीकी आदमी हूं और आईआईटी से इंजीनियर हूं। थोड़ी बहुत तकनीक मैं भी समझता हूं। अगर मशीन से भाजपा की स्लिप निकल रही है तो इसका मतलब है कि मशीन का सॉफ्टवेयर बदला गया है। हम कह रहे हैं कि जो भी मशीने हैं उनके साथ छेड़छाड़ बड़े स्तर पर की जा रही है।​
अगर मशीनें खराब हो गई थीं, तो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट क्यों नहीं जाता, सभी खराब मशीनों का वोट भाजपा को ही क्यों जाता है: अरविंद केजरीवाल;  कांग्रेस और आप ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनाव आयोग से की मांग | New India Times
गौरतलब है कि कांग्रेस  और आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्य प्रदेश में वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया और मांग की कि आगामी चुनावों ईवीएम का प्रयोग रोक दिया जाए औबैलेट पेपर के जरिये चुनाव करवाने की व्यवस्था बहाल की जाए। दोनों दलों के नेताओं ने मध्य प्रदेश में वीवीपीएटी मशीनों के ट्रायल को लेकर वायरल हुए वीडियो के हवाले से वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के अपने दावे को पुख्ता बताया है। वीवीपीएटी वे मशीनें होती हैं जिससे निकलने वाली पर्ची से पता चलता है कि मतदाता ने किसे वोट दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading