गुलज़ार अहमद, मैनपुरी ( यूपी ), NIT; मैनपुरी जिला के ग्राम परतापुर में मस्जिद व कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनाये जाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद को देखते हुये पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसडीएम ने तनाव को देखते हुये दोनों पक्षों को एक सप्ताह तक निर्माण कर्य नहीं किये जाने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम परतापुर में मस्जिद एंव कब्रिस्तान की जैसे ही राकेश उर्फ रियाजुद्दीन, अफरोज, तौफीक, मो अख्तर, सुहेल अंसारी, डॉ शाकिर हुसैन आदि ने समझौते के अनुसार जैसे ही चाहर दिवारी का निर्माण कार्य शुरू किया कि उसी गांव के अहिवरन सिंह पुत्र रामदीन शाक्य, दिनेश पुत्र राम औतार शाक्य, सुनील सिंह पुत्र अहिवरन सिहं, सतेन्द्र पुत्र कृपाल सिंह एवं विनोद पुत्र कृपाल सिंह ने विवादित स्थल को अपना खेत बताते हुये निर्माण कार्य बंद करा दिया। निर्माण कार्य बंद होते ही गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही बडी संख्या पुलिस बल ने गावं में पहुंचकर निर्माण कार्य का विरोध करने वाले पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। गांव वालों के दोनों पक्षों केा थाने बुलाकर एसडीएम संदीप कुमार व क्षेत्राधिकारी राजपाल सिंह ने दोनों पक्षों को एक सप्ताह तक निर्माण कार्य नहीं किये जाने का आदेश दिया। उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को नक्शे के अनुसार पहले तालाब को चिन्हित किये जाने बाद ही निर्माण कार्य किये जाने की चेतावनी दी है। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस को अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश दिये हैं। हिरासत में लिये गये पांचों लोगों को एसडीएम ने एक-एक लाख के निजी मुचललके व इतनी ही धनराशि की दो-दो जमानतों पर रिहा कर दिया है। इस सबंध में एसडीएम का कहना है कि रिहा किये गये लोगों को किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.