गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर कहीं केक कटे, तो कहीं मिठाइयां बांटी, तो कहीं कोई पिट गया..
जी हां, अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां भाजपा नेता फल वितरण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फोटो खिंचवाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे जिसमें नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
भाजपा के नेता अमरजीत मौर्य के साथ अख़बार और न्यूज़ चैनल में अपना चेहरा दिखाने के शौक में छुटभैया नेता आपस में धक्का मुक्की करने लगे और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के नेता अमरजीत मौर्य पुत्र राम तिलक, निवासी महमूदपुर थाना अहरौली जो कि 17 सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कटेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फल वितरण का कार्यक्रम कर रहे थे, नेताजी फल देते हुए फोटो खिंचवा रहे थे तो कार्यकर्ता कहां से चूकते, वह अपनी फोटो खिंचवाने के चक्कर में नेता जी से धक्का-मुक्की करने लगे। धक्का-मुक्की इतनी बढ़ी कि नेताजी के गिरेबान को पकड़कर जमीन पर पटक दिया फिर नेता जी का फल वितरण कार्यक्रम वहीं पर समाप्त हो गया। पत्रकारों के कैमरे में कैद होने के लिए छुटभैया बीजेपी नेता भीड़ में गए वरिष्ठ भाजपा के नेताओं ने छुटभैया नेताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
बीजेपी नेता अमरजीत मौर्य का आरोप है कि विक्रांत सिंह, और उनके सहयोगी अमरेंद्र यादव ने गला दबाकर पहले मारा उसके बाद जेब से 1000 रुपए और अहम कागजात लूट ले गए जिसकी शिकायत अमरजीत मौर्य ने थाने में देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
