मानव एवं हिंसक जानवरों से बचाव की दी गई जानकारी | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

मानव एवं हिंसक जानवरों से बचाव की दी गई जानकारी | New India Times

महेशपुर रेंज के आंवला बीट के गांव मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधान मुन्नालाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय एक मीटिंग आहूत की गई। जिसमें महेशपुर रेंज रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ के द्वारा वन के हिंसक जानवरों और मानव के बीच दूरी एवं अन्य हिंसक घटनाएं होती रहती हैं। आए दिन ग्रामीणों पर टाइगर आदि वन्य प्राणी हमले करते रहते हैं। जिसको रोकने के उद्देश्य से ग्रामीणों को इस मीटिंग के माध्यम से जागृत किया गया है। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मोबिन आरिफ ने कहा कि जो गांव वन की सीमा के अंतर्गत आते हैं। उनमें ग्रामीणों से निवेदन है कि वह अकेले ना जाएं जब भी खेतों में जाएं या हल्ला लगाते हुए जाएं खेतों की रखवाली हेतु ऊंचे ऊंचे मचान बनाएं तथा रात को अकेले ना जाएं यदि जाना जरूरी हो तो दो-तीन लोग जाएं जोरदार आवाज वाली वस्तु डंडा लाठी आदि लेकर जाएं। यदि कहीं पर जंगली जानवरों की आहट लगे तो फौरन ही वन विभाग को सूचित करें और वहां ना जाएं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता फॉरेस्टर रामप्रसाद नेता एवं रामनरेश ने मीटिंग में आये हुये सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जगदीश वर्मा ओ पी वर्मा एवं वनरक्षक श्याम किशोर शुक्ला. मतीन खान. मिठाई लाल. अजीत सिंह. माया प्रकाश वर्मा. सहित तमाम गांव वासी गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

By nit