वन विभाग टीम ने अवैध पत्थरों से भरी ट्रॉली के साथ चालक को किया गिरफ्तार | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

वन विभाग टीम ने अवैध पत्थरों से भरी ट्रॉली के साथ चालक को किया गिरफ्तार | New India Times

धौलपुर उपखंड के सदर थाना क्षेत्र में वन विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 11 पर मथुरा की तरफ से बाड़ी की तरफ आते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली को गांव गडर पुरा के पास से जप्त किया गया है और ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाड़ी वन रेंज के वनपाल शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि अवैध खनन को लेकर जिला उप वन संरक्षक करण सिंह के निर्देश पर वन सुरक्षा गस्ती दल धौलपुर टीम के इंचार्ज विवेक सिंह चौधरी और बाड़ी वन विभाग की टीम और आरएसी द्वारा जाब्ता की बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें गडर पुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर ब्लॉक सहित जप्त की है और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By nit