नायब तहसीलदार ने ग़रीब किसान से मांगी 25 हज़ार की रिश्वत, किसान ने तहसीलदार की कार से भैंस बांध कहा इसे बेचकर करलें अपने धन की पूर्ति | New India Times

अबरार अहमद खान, विदिशा/भोपाल (मप्र), NIT:

नायब तहसीलदार ने ग़रीब किसान से मांगी 25 हज़ार की रिश्वत, किसान ने तहसीलदार की कार से भैंस बांध कहा इसे बेचकर करलें अपने धन की पूर्ति | New India Times

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की तहसील सिरोंज के नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंगला संपत्ति बंटवारा एवं नामांतरण को लेकर एक किसान से 25000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे जिससे नाराज़ हो कर किसान ने नायब तहसीलदार की कार से अपनी भैंस बांध कर कहा कि इसे बेचकर अपने धन की पूर्ति कर लें।

नायब तहसीलदार ने ग़रीब किसान से मांगी 25 हज़ार की रिश्वत, किसान ने तहसीलदार की कार से भैंस बांध कहा इसे बेचकर करलें अपने धन की पूर्ति | New India Times

मिली जानकारी के अनुसार विदिशा जिले की तहसील सिरोंज के ग्राम पथरिया निवासी किसान भूपत सिंह रघुवंशी संपत्ति बंटवारा एवं नामांतरण को लेकर लभभग 7 महीनों से तहसील का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे तंग आकार किसान ने यह क़दम उठाया है। किसान का आरोप है की नायब तहसीलदार उससे 25000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे जो मेरे पास नहीं थे इसलिए साहब की कार से भैंस बांध कर विरोध प्रदर्शन किया है।

नायब तहसीलदार ने ग़रीब किसान से मांगी 25 हज़ार की रिश्वत, किसान ने तहसीलदार की कार से भैंस बांध कहा इसे बेचकर करलें अपने धन की पूर्ति | New India Times

नायब तहसील द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर उसने एसडीएम को एक शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया कि, पिछले सात महीने से मेरे पिताजी की जमीन मेरे नाम बंटवारा कराने में तहसील से परेशान हो रहा हूं। मेरे पिताजी अभी जीवित हैं उनके सामने अधिकारी ईमानदारी से बंटवारा कर देते तो उचित होगा। मेरे पास धन की कमी है इसलिए अपनी भैंस नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंगला को देकर जा रहा हूं, इसे बेचकर अपने धन की पूर्ति कर लें।

किसान ने एसडीएम द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कर मेरे प्रकरण पर सुनवाई की जाये। अब देखना यह कि किसानों के हितैषी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इस ओर कोई ध्यान देते हैं या नहीं???

By nit