थाना ऊमरी और फूप पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, डकैती की योजना बना रहे चार बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार | New India Times

संदीप शुक्ला, भिंड/ग्वालियर (मप्र), NIT:

थाना ऊमरी और फूप पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, डकैती की योजना बना रहे चार बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं डीएसपी हेड क्वार्टर श्री सतीश दुबे के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत ऊमरी तथा फूप पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। दिनांक 23/08/19 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कनावर क्वारी नदी के पास कुछ लोग अवैध हथियार लिये डकैती को अंजाम देने के लिये घूम रहे हैं, उक्त सूचना पर थाना ऊमरी पुलिस, फूप पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बंदी कर आरोपी इदरीश खान पुत्र शहदाज खान, अमजद खान पुत्र होशियार खान, यूनिस खान पुत्र रहमान खान नि.गण बराह थाना असबार, अमित दुबे पुत्र अरविन्द्र दुबे नि. मुरादगंज थाना अजीतमल औरैया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की एवं दो आऱोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ पर उक्त भागे गये व्यक्तियों की पहिचान पटे उर्फ शिवानंद शर्मा, अंकित शर्मा नि. भिण्ड के रूप में हुई है। उक्त आऱोपीगण ग्राम कोट कनावर में रामलखन सिंह भदौरया के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
पुलिस ने उक्त गिरफ्तार आरोपियों से कस्बा ऊमरी में शैलेन्द्र सोनी की दुकान पर हुई चोरी के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी इदरीश ने बताया कि दिनांक 7 अगस्त 2019 की दरमियानी रात मैंने अपने साथी अमजद खान, यूनिस खान के साथ मिलकर सुनार की दुकान को पीछे से शटर तोड़कर सोने चांदी के जेवर चुराये थे एवं 2-3 मार्च 2019 की दरम्यानी रात को पाण्डरी रोड पर रामसिया जाटव पुत्र सुखु जाटव नि. ऊमरी यहां हुई चोरी के संबंध में पूछताछ की तो बताया कि करीब 05 माह पहले पाण्डरी रोड ऊमरी पर मैंने अपने इन्हीं साथियों के साथ सोने चांदी के जेवरात चुराये थे। आरोपी अमित दुबे से आर्शीवाद ईंट भट्टा से हुए ट्रेक्टरों की चोरी के संबंध में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी अमित दुबे ने बताया कि मैं तथा मेरे साथी पटे उर्फ शिवानंद शर्मा पुत्र रामसिया शर्मा, अंकित शर्मा के साथ दिनांक 16/07/19 की दरमियानी रात आर्शीवाद ईट भट्टा से दो ट्रेक्टर मय ट्राली सहित चुराना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से एक ट्रेक्टर, दो ट्राली बरामद की जा चुकी है शेष एक ट्रेक्टर की जप्ती व आरोपी पटे उर्फ शिवानंद, अंकित शर्मा की गिरफ्तारी होना है। थाना फूप पुलिस ने जैन मंदिर से चोरी गई मूर्तियों के संबंध में आरोपी इदरीश से पूछताछ की तो अपने साथी अमजद खान, यूनिस खान के द्वारा जैन मंदिर फूप से चोरी करना बताया। आरोपीगणो के कब्जे से 04 मूर्तियां भी जप्त की गई है।

जप्त मशरूका

दो 315 बोर के कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, एक लोहे का सरिया, एक टार्च, 01 ट्रेक्टर, 02 ट्रालियां, सोने चांदी के जेवरात, शटर को काटने वाला कटर, नगदी 34000 रुपये, 04 जैन मंदिर की मूर्तियां।

गिरफ्तार आरोपी

1-इदरीश पुत्र शहजाद खान , अमजद पुत्र होशियार खान, यूनिस पुत्र रहमान खान नि.गण बराह थाना असबार जिला भिण्ड, अमित दुबे पुत्र स्व. अरविन्द्र दुबे नि. मुरादगंज थाना अजीतमल औरैया उ.प्र.।

फरार आरोपी

पटे उर्फ शिवानंद शर्मा पुत्र रामसिया शर्मा, अंकित शर्मा नि. भिण्ड ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी श्री रविन्द्र सिंह गुर्जर, निरी. संजय सोनी थाना फूप , उ.नि. एस.एस. चौहान, उ.नि. वी.एन.मिश्रा, उ.नि. देवीदीन अनुरागी, सउनि राजकुमार शर्मा, आर. राहुल सिंह, आर. नारायण सिंह, आर. भानु सिंह, आर.पंकज चौहान की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading