पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय संयोजक एवं जिला संरक्षक श्री दीपकराव चौहान की सहायक आयुक्त महोदय जनजाति कार्य विभाग धार से वेतन सम्बंध में फोन पर चर्चा की गई। राव साहब ने लोकशिक्षण आयुक्त जय श्री कियावत मेम से गत दिवस संघ की हुई चर्चा से आयुक्त महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में अतिथि शिक्षकों के वेतन का अलॉटमेंट आ चुका है, फिर भी अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है। इस पर आयुक्त महोदय द्वारा भोपाल में होने का हवाला देते हुए जल्द वेतन आहरण की बात कही है। इसी विषय पर मंगलवार को दीपकराव चव्हाण के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त महोदय के नाम अतिथि शिक्षकों को जल्द से जल्द मानदेय भुगतान करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर मेें संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत व तिरला ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और सहायक आयुक्त कार्यालय में अधिकारीयों से अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान के बारे में चर्चा की गई।
