हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
पूर्व में लहरपुर तहसील में चल रहे लहरपुर पत्रकार संघ के कुछ लोगों की कार्यशैली देखते हुए कुछ दिन पहले संघ के वरिष्ठ पत्रकार व सदस्यों द्वारा एक आपात बैठक बुलाकर स्पस्टीकरण मांगा गया था लेकिन काफी समय होने पर भी पूर्व संघ की तरफ से कोई स्पस्टीकरण नही दिया गया जिसको देखते हुए संघ के वरिष्ठ पत्रकार व सदस्यों ने मिलकर पूर्व संघठन को खंडित करके एक नई कार्यकारिणी की बैठक करना तय किया था जोकि 18/06/2019 को लहरपुर के नहर कालोनी गेस्ट हाउस मजाशाह में वरिष्ठ पत्रकारों के बीच में विचार करके लहरपुर पत्रकार संघ को युवा पत्रकार एसोसिएशन का नाम देकर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा को संघ का अध्यक्ष बना कर सम्पूर्ण कार्यकारिणी भी गठित की गई।
युवा पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी
अध्यक्ष अनिल मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री- ज्ञानेन्द्र पांडेय, महामंत्री- मोहम्मद रेहान खान, ओमकार वर्मा, कोषा अध्यक्ष- विपिन अवस्थी, उपाध्यक्ष- रिंकू शुक्ला, नफीस अहमद, बृजेश कुमार, विवेक शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- मनोज वर्मा, खालिद मंसूरी, मीटिंग व्यवस्थापक- बलराम मिश्रा, मंत्री- त्रिवेंद्र मोहन, सक्सेना, मीडिया प्रभारी- रवी शाक्य, संगठन मंत्री- पंकज नाग, असलम अंसारी आशीष गौड़, एडवोकेट विधि मंत्री, मंत्री आशीष गौड़, धर्मेंद्र नाग, श्री नारायण विश्वकर्मा, प्रशांत अवस्थी, प्रदीप अवस्थी, पवन कुमार, अभय मिश्रा, अविनाश सिंह, कमल शुक्ला, इरफान अहमद, अभिनव त्रिवेदी, संकेत भार्गव जियाउल हक, हाशिम अंसारी, राजन शुक्ला।
इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की की।
