पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कांग्रेस के जाने माने नेता और नगर निगम ग्वालियर के पार्षद माटू यादव ने नूरगंज गुरुद्वारा में एक ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगवाया। ज्ञातव्य हो कि गुरुद्वारे के आस पास के लोग वर्षों से पानी की समस्या से परेशान थे माटू यादव ने नई पानी की लाइन डलवा कर नूरगंज में भरपूर पानी पहुँचाया है आज सभी को पानी मिल रहा है। आज सिख समाज दुवारा गुरुद्वारे उन्हें सम्मानित किया गया। सभी लोगो ने गुरुद्वारे में पार्षद माटू यादव को धन्यवाद दिया और कहा आज हम जो पानी पी रहे है वह पार्षद माटू यादव के कार्यों का ही परिणाम है आज तक किसी भी नेता और अधिकारी ने हमारी समस्या की तरफ ध्यान नही दिया था। 
इस मौके परपप्पू सिंह, बग्गड़ सिंह, बंगर सिंह, गारी सिंह, भगत सिंह, महेरवान सिंह, देसे सिंह, बबलू सिंह, गुरूचरण सिंह, किक्के सिंह, बिट्टू सिंह, तेजे सिंह, विमल आर्य, डॉ भूपेंद्र मातुरिया, कैलाश मथुरिया, लाल सिंह नोरावत, मोनू जैन, सोनू शंखवार, राकेश कुशवाहा मामा, राजू धाकड़, आदि रहवासी लोग उपस्थित थे।
