यूपी के डीजीपी ने किया लखीमपुर दौरा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

यूपी के डीजीपी ने किया लखीमपुर दौरा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में पुलिस महानिदेशक उप्र का कार्यक्रम रहा। इस दौरान उनके द्वारा नवनिर्मित जेलगेट चौकी व उससे लगे पुलिस कल्याणार्थ एसबीआई की ई-गैलरी (जनपद की प्रथम ई-गैलरी) का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात् पुलिस लाइन में स्थित शिशु देखभाल केन्द्र का उद्घाटन किया गया, साथ ही पुलिस लाइन प्रांगण में आरटीसी के जवानों को प्रशिक्षण के संबंध में उद्बोधित करते हुए जनता की सेवा के लिए प्रेरित किया गया।

यूपी के डीजीपी ने किया लखीमपुर दौरा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल | New India Times

तदोपरान्त पुलिस लाइन की संगोष्ठी कक्ष में प्रशासनिक व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की गोष्ठी की गयी,जिसमें कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं एवं शासन की मंशानुरूप कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को टीम भावना से संयुक्त रूप से आपसी सामन्जस्य से कार्य करने हेतु बताया गया।महिलाओं एवं बच्चों के साथ जो अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उस पर रोक लगाने हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रत्येक थाना क्षेत्र में ऐसे संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनाने, उन पर निगाह रखने एवं उन्हें सजा दिलाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारीगण को यूनाइटेड होकर सजगता, चैतन्यता, संवेदनशीलता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।गोष्ठी के उपरान्त पुलिस महानिदेशक, उप्र द्वारा प्रेस वार्ता की गयी, तदोपरान्त जनपद के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गयी। इसके पश्चात् क्षेत्राधिकारी नगर लखीमपुर कार्यालय पहुंचकर कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया, जहाॅ से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कलेक्ट्रेट पहुंचकर वहां से लखनऊ हेतु प्रस्थान किया गया।

By nit