चेतन रजक, ग्वालियर (मप्र), NIT:

लूट के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की हत्या मामले में ग्वालियर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दरमियान रात में माधव गंज स्थित गुलाब मार्केट में दुकानों के ताले तोड़कर लूट करने की वारदात को अंजाम देते हुए चौकीदार मोतीलाल चौरसिया की हत्या को अंजाम दिया गया था जिससे दुकानदारों में डर का वातावरण उत्पन्न हो गया। आरोपी ने मार्केट में सीसीटीवी और सबूत भी मिटाने का प्रयास किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए। जिसके बाद एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर और उनकी टीम ने आरोपी को चोरी की गई नकदी के साथ धर दबोचा।
