मेघनगर मे प्रणव पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं के साथ हुआ संपन्न | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर मे प्रणव पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं के साथ हुआ संपन्न | New India Times

झाबुआ जिले के मेघनगर में प्रणव पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं उन्माद के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही ग्रामीणों की टोलियां नगर में जीप व, मैजिक, ट्रैक्टर एवं वाहनों से आना शुरू हो गई थी। ढोल मांदल की थाप पर जहां बीयर व ताड़ी का नशा नचा रहा था वहीं युवक- युवतियों की टोलियां भी अपनी मस्ती में मस्त होकर भगोरिये मेले में घूम रही थीं। युवक पान की दुकानों पर तो युवतियां श्रंगार सामग्री की दुकानों और बच्चे खिलौने की दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे।

फैशन रहा हावी

मेघनगर मे प्रणव पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं के साथ हुआ संपन्न | New India Times

हाथों में मोबाइल मुंह में पान युवक जींस टी शर्ट तो युवतिया साड़ियों में सजी-धजी चांदी के जेवरों से लदी हुई होठों पर लाली किए पान पाउच चबाते दिखीं। पुरानी परंपरा धोती लुगडा लहंगा आदि तो आउट ऑफ फैशन हो गये हैं।

मेघनगर मे प्रणव पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं के साथ हुआ संपन्न | New India Times

नगर परिषद ने नगर के चारों कोनो पर पानी के स्टाल लगाकर शीतल जल की भरपूर व्यवस्था की गयी थी। मेघनगर नगर परिषद कर्मचारी श्रीमती लीला डामोर, व मतदान जागरुकता दल के कर्मचारियों ने वोट डालने संबंधित एवीएम मशीन लगाकर ग्रामीणों को वोट डालने की जानकारी दी।

मेघनगर मे प्रणव पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं के साथ हुआ संपन्न | New India Times

मेले में पुलिस की माकूल व्यवस्था रही। शाम तक मांदल की थाप व थाली की खनखनाहट पर थिरकते हुए अपने घर कि ओर लोट गये भगोरिया पर्व को देखने आने वाले लोग।

By nit