मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र के जिला यवतमाल में आरनी केलापुर के बीजेपी विधायक राजू तोडसाम की दूसरी पत्नी प्रिया तोडसाम मंगलवार को एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची। 12 फरवरी को पांढरकवड़ा में आयोजित कबड्डी स्पर्धा के दौरान बीच बाज़ार में हुई मारपीट की घटना की शिकायत आज प्रिया ने यवतमाल के एसपी से की है।
गौरतलब है कि विधायक राजू तोडसाम की पहली पत्नी ने पांढरकवड़ा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी सौतन प्रिया की जमकर कुटाई की थी। विधायक राजू तोडसाम की पहली पत्नी ने अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आयोजित उस कार्यक्रम में अचानक पहुंची थी उस दौरान राजू तोडसाम के साथ दूसरी पत्नी प्रिया शिंदे को देख पहली पत्नी आपा खो बैठी और वहीं प्रिया के बाल पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच प्रिया मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन आम जनता ने भी उसकी पिटाई करने में कोई गुरेज़ नहीं रखा। देर रात हुई उस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस घटना के बाद प्रिया खुद को आहत बता रही हैं और अब एक माह बाद उसके साथ घाटी घटना की शिकायत लेकर वह सीधे एसपी के पास पहुंची है। प्रिया का कहना है कि उसने बीजेपी विधायक राजू तोडसाम से बकायदा शादी की है और उसे अपनी बेइज़्ज़ती का इंसाफ चाहिए।
