लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ, घर वालों को नहीं लगी भनक | New India Times

हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ, घर वालों को नहीं लगी भनक | New India Timesबीती रात धौरहरा गांव के राधेश्याम गुप्ता के घर ताला तोड़कर उनकी दोनों बहुओ के बाक्स को चोर घर से निकाल कर लगभग एक किलोमीटर दूर खलिहान मे ले जाकर बाक्स का ताला तोड़कर जेवरात और कपडे उठा ले गये लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को भनक तक नहीं लगी।

लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ, घर वालों को नहीं लगी भनक | New India Times

राधेश्याम गुप्ता के बताया कि वह घर पर नहीं थे बल्कि रिश्तेदारी में गये थे। इधर खलिहान में एक छोटा बच्चा भूषा लेने आया तो देखा और भौचक्का रह गया। उसके समझ में आया कि यह क्या हुआ है। उसने गांव में जाकर लोगों को बताया तो लोग वहां पहुंचे और देखा कि दो बाक्स टूटे हुए हैं और कुछ सामान बिखरी हुई है जिसमें आधार कार्ड, पास बुक इत्यादि शामिल है। इस घटना की जानकारी महिलाओं ने राधे श्याम गुप्ता को दी कि घर में चोरी हो गई है। उनके अनुसार दोनों बहुओं को एक एक लाख रुपये का जेवर बनवाया गया था जो चोरी हो गया है।

मौके पर सूचना के बाद पहुंची डायल 100 तथा करमा पुलिस ने मौके का मुआयना किया। वहीं करमा थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने कहा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

By nit