हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:
बीती रात धौरहरा गांव के राधेश्याम गुप्ता के घर ताला तोड़कर उनकी दोनों बहुओ के बाक्स को चोर घर से निकाल कर लगभग एक किलोमीटर दूर खलिहान मे ले जाकर बाक्स का ताला तोड़कर जेवरात और कपडे उठा ले गये लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को भनक तक नहीं लगी।

राधेश्याम गुप्ता के बताया कि वह घर पर नहीं थे बल्कि रिश्तेदारी में गये थे। इधर खलिहान में एक छोटा बच्चा भूषा लेने आया तो देखा और भौचक्का रह गया। उसके समझ में आया कि यह क्या हुआ है। उसने गांव में जाकर लोगों को बताया तो लोग वहां पहुंचे और देखा कि दो बाक्स टूटे हुए हैं और कुछ सामान बिखरी हुई है जिसमें आधार कार्ड, पास बुक इत्यादि शामिल है। इस घटना की जानकारी महिलाओं ने राधे श्याम गुप्ता को दी कि घर में चोरी हो गई है। उनके अनुसार दोनों बहुओं को एक एक लाख रुपये का जेवर बनवाया गया था जो चोरी हो गया है।
मौके पर सूचना के बाद पहुंची डायल 100 तथा करमा पुलिस ने मौके का मुआयना किया। वहीं करमा थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने कहा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
