मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला अभियोजन कार्यालय के मीडिया सेल प्रभारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 2019 को भोपाल के पीटीआरआई जहांगीराबाद में मध्यप्रदेश के अभियोजन अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें बुरहानपुर ज़िले के अभियोजन अधिकारी कैलाशनाथ गौतम को भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री माननीय बाला बच्चन द्वारा श्री राजेन्द्र कुमार (आइपीएस) संचालक/महानिर्देशक, संचालनालय लोक अभियोजन मध्यप्रदेश की गौरवमयी उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर ज़िले के बहुचर्चित शिकारपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला जब शौच कर जब घर वापस लौट रही थी, तब आरोपी बाडु ने उस महिला के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी और मृतिका की लाश सुबह सूखे कुए में मिली थी। उक्त प्रकरण में जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा न्यायालय के समक्ष अभियोजन का पक्ष बडी़ मज़बूती से रखा था, जिसके पश्चात न्यायालय ने आरोपी को मृत्युदण्ड एवं 8000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया था।
सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे। श्री गौतम के इस सम्मान पर जिले में पदस्थ अधिकारियों सहित अभियोजन अधिकारीयों एवं पुलिस के अधिकारियों ने श्री गौतम को बधाई एंव शुभकामनाएं दी हैं।
