नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
जगतगुरु संत श्री सेवालालजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में 17 फ़रवरी 2019 को जामनेर शहर में विशाल बंजारा संमेलन का आयोजन किया गया है। इस संमेलन के लिए विशेष अतिथी के रुप मे धर्मगुरू तथा श्रीक्षेत्र पोहरागड के गादीपती संतश्री रामराव बापूजी उपस्थित रहेंगे। भगवान रामदेवजी बाबा, श्री ईश्वरसिंगजी महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री वसंतरावजी नाईक, श्री लखिताजी बंजारा, ब्राह्मलीन लक्ष्मणचैतन्य बापूजी, श्री दगाजीबापू, श्री नारायणी बापू इन सभी महामानवों के आशीष से कृषि उपज मंडी के प्रांगण में होने जा रहे इस विशाल संमेलन का उद्घाटन अखिल भारतीय गोरबंजारा साहित्य संमेलन की अध्यक्ष्या डाॅ श्रीमती सुनीता अशोक पवार के करकमलों से किया जाएगा। संमेलन की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य के प्रभारी राजस्व मंत्री श्री संजय राठौड़ करेंगे। वहीं निगम तिराहे पर सुबह 10 बजे विधायक श्री हरीभाऊ राठौड़ के हाथों संतश्री सेवालालजी महाराज की प्रतिमा का पुजन किया जाएगा, जिसके बाद संमेलन स्थली तक अभुतपूर्व अनुशासित रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पारंपारिक होली नृत्य और भजनों का भी आयोजन होगा। संमेलन के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए कयी चरनो मे जयंती उत्सव समिती का गठन किया गया है। प्रमुख उपस्थितयों में श्री शाम चैतन्य बापूजी, श्री सागरजी महाराज, श्री शंकर पवार, श्री मदन जाधव, श्री कांतिलाल नाईक, श्रीमती नेहा राठोड, श्री चरणदास पवार, श्री रायसिंग महाराज, श्री किसन राठौड़, श्री दीलिप राठौड़, श्री राजु नाईक, डाॅ श्री सुदर्शन राठौड़, श्री लखुसिंग नाईक समेत अन्य मान्यवर मौजुद रहेंगे। सिनीयर सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुची में कुल 60 पदाधिकारियों समेत तहसील क्षेत्र के सभी बंजारा सरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य, पुलिस पाटिल तथा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया है। उत्सव समीती मे श्री लालचंद चव्हाण, श्री कैलास राठौड़, श्री राजेश नाईक, श्री श्रीराम राठौड़, श्री मुलचंद नाईक समेत अन्य गणमान्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी है। विदीत हो कि हर साल तहसील क्षेत्र के बंजारा समाज बंधूओं द्वारा संतश्री सेवालालजी महाराज की जयंती पर संमेलन का आयोजन किया जाता है। इस बार होने जा रहे संमेलन के विशेष अतिथि के रुप में पधारने वाले धर्मगुरू तथा श्रीक्षेत्र पोहरागड के गादीपती संतश्री रामरावजी बापूजी की उपस्थिति के कारण संमेलन आयोजन के लिए खास प्रबंधन पर ध्यान दिया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.