EVM हैकिंग के आरोपों से बैकफ़ुट पर गई भाजपा, विपक्ष के निशाने पर हैं मंत्री गिरीश महाजन | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ धुले/नंदुरबार (महाराष्ट्र), NIT:

EVM हैकिंग के आरोपों से बैकफ़ुट पर गई भाजपा, विपक्ष के निशाने पर हैं मंत्री गिरीश महाजन | New India Times

धुलिया महानगर पालिका चुनाव में 50 प्लस का सपना साकार करने वाले भाजपा चुनाव प्रभारी मंत्री गिरीश महाजन अब EVM में की गयी कथित हैकिंग के कारण मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। नतीजों के बाद जहाँ भाजपा की विजय रैली निकलनी चाहिये थी वहाँ विपक्ष की ओर से आक्रोश रैली निकली गयी जिसमें EVM हैकिंग से जुडे सभी तकनिकी पहलुओं पर रणकंदन किया गया और इस EVM कांड की व्यापक जांच की मांग की गयी।

विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपो का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है, लोकजन शक्ति पार्टी बुधवार को मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को ज्ञापन सौंपकर कथित EVM कांड पर चुनाव आयोग को घेरकर आंदोलन की बात कही है।

EVM हैकिंग के आरोपों से बैकफ़ुट पर गई भाजपा, विपक्ष के निशाने पर हैं मंत्री गिरीश महाजन | New India Times

वही भाजपा के बागी विधायक श्री अनिल गोटे ने EVM से जुडे सभी तकनीकी सबुत पेश करने की ही चुनौती मुख्यमंत्री को बुधवार को लिखे पत्र में कई है। विस्तार से लिखे पत्र मे विधायक गोटे ने महाजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए EVM कांड में प्रशासन की मिलीभगत के भी बात कहते हुए फडणवीस को आगामी नेतृत्व के लिए उपहासात्मक ढंग से बधाई दी है। इसी बीच अब यह स्थिति देखते ही बनती है कि महाजन के विरोध में किस तरह पुरा विपक्ष एक मजबुत संगठन के तौर पर उभर रहा है। EVM कि कथित हैकिंग यह चिकित्सा तथा तकनिकी अनुसंधान का विषय है जो संवैधानीक संस्थाओं में लड़ी जाने वाली कानूनी लड़ाई में स्पष्ट होगा लेकिन इस मसले को लेकर भाजपा की खराब होती प्रतिमा पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आना भी जनादेश में उतना ही अहम महत्व रखती है। बहरहाल अगर वाकई में जनादेश को हैक किया गया है और उसके सबूत हैं तो विपक्ष तत्काल प्रभाव से संवैधानिक संस्थाओं से न्याय कि याचना करने में विलंब न करे, ऐसी मांग अब बुद्धिजीवियों में उठाई जाने लगी है। इन सब बातों के बीच कुल मिलाकर मंत्री महाजन के विरोध मे भाजपा का चरित्र हनन करने के मोर्चे पर विपक्ष को सफलता हासिल हो रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading