विधानसभा निर्वाचन 2018: मतगणना की तैयारियां पूर्ण, मतगणना कक्ष में खानपान वर्जित | New India Times

अबरार अहमद खान, स्टेट ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

विधानसभा निर्वाचन 2018: मतगणना की तैयारियां पूर्ण, मतगणना कक्ष में खानपान वर्जित | New India Times

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना स्थल पुरानी जेल में सातों विधानसभाओं के मतगणना हॉल में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतगणना हाल में गणना कार्य में लगे शासकीय सेवकों के अलावा किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के खाद्य तथा पेय पदार्थ ले जाने/ग्रहण करने की अनुमति नहीं है। खान-पान हेतु सभी मतगणना हॉल के निकट कॉमन एरिया बनाया गया है जहां पर प्रत्याशी एवं उनके गणना अभिकर्ता अपनी व्यवस्थानुसार खान पान कर सकेंगे।

जेल परिसर के अंदर स्थित भवन के मुख्य द्वार से बाहर आने पर किसी भी पासधारी व्यक्ति का पुन: प्रवेश वर्जित होगा। किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा साथ ही इलेक्ट्रानिक गेजेट्स जैसे मोबाइल फोन, केलक्यूलेटर, कैमरावाली घड़ी आदि ले जाना भी प्रतिबंधित है, केवल मीडियाकर्मी मीडिया सेल तक मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। मीडियाकर्मी कव्हरेज हेतु हैंडीकैम का प्रयोग निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुरूप कर सकेंगे। मीडिया को मतगणना कवरेज हेतु सात अधिकारी एस्कार्ट कर सातों विधानसभा के मतगणना कक्ष में ले जायेंगे। प्रत्येक समूह में एक अधिकारी के साथ आठ मीडियाकर्मी होंगे।

बिना प्रवेश पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश

डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि आऊटर कार्डन एरिया तथा जेल बाउण्ड्री प्रवेश द्वार से मतगणना संबंधी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र जो कि प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी गया हो, धारक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी जेल परिसर में विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। जिसमें काफी संख्या में प्रभारी अधिकारीगण एवं वाहन रहेंगे। जिसके दौरान प्रातः 6 बजे से यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
जो वाहन एमपी नगर की तरफ आकर न्यूमार्केट जाना चाहते हैं वे वाहन लिंक रोड नंबर-1 का उपयोग कर व्यापम चौराहा 1250 चौराहा, अंकुर स्कूल, अपैक्स बैंक तिराहा होकर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे। इसके साथ ही डीबी मॉल से वल्लभ भवन रोटरी, सतपुडा भवन, बिडला मंदिर, पत्रकार भवन तिराहा से रोशनपुरा एवं लाल परेड की तरफ जा सकेंगे। जो वाहन जहांगीराबाद की तरफ से एमपी नगर की तरफ जाना चाहते हैं वह शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, सुभाष फाटक रेल्वे क्रासिंग, मैदा मिल बीडीए ऑफिस के सामने से होते हुये अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे। जो वाहन न्यू मार्केट की ओर से आते हुये एमपी नगर जाना चाहते हैं वह लिंक रोड नंबर-1 अपैक्स बैंक तिराहे से अंकुर स्कूल, चौराहा, व्यापमं चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे। सीआई कालोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की तरफ जाने वाले सभी सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परिवहन वाहन, लो-फ्लोर बसें, फीडर बसें एवं मिनि परिवहन बसें मतगणना जारी रहने तक उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग से आवागमन करेंगी।
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैंदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आई0टी0 की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रत्याशियों एवं एजेन्ट के नाश्ता/भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ-जा सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

आम जनता के वाहन पंजाब नेशनल बैंक की तरफ और कोर्ट तिराहा से वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्किंग होंगे। मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान पर जेल परिसर में पार्क होंगे।
पत्रकार/मीडिया वाहन पार्किंग जेल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होंगे। पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से एजेन्टों के वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएल रेस्ट हाउस में रिक्त स्थान पर होगी। डीबी मॉल तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ-जा सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर होगी। मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी। जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेंगे जिनकी पार्किंग पुलिस आईटीआई ग्राउण्ड में की जाएगी। मिण्डोस कॉलोनी की तरफ से आने वाले ऐजेंटों के वाहन पीएनबी मुख्य कार्यालय तक आ सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हो सकेगी।

वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था

आम जनता के वाहन आवश्यकता होने पर एमएलए रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउण्ड के आईटीआई ग्राउण्ड, एमवीएम ग्राउण्ड पार्किंग में पार्क करवाये जायेंगे।

नोट

आम जनता से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर- 0755-2677340, 2443850 एवं Traffic Warden On Whatsapp No. 7587602055 का उपयोग करें।
-0-
क्रमांक/2303/031 नाथानी/आशीष शर्मा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading