सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले 8 पुलिस अधिकारी हुए दंडित, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने नोडल अधिकारी नियुक्त करने का दिया निर्देश | New India Times

संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT; ​सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले 8 पुलिस अधिकारी हुए दंडित, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने नोडल अधिकारी नियुक्त करने का दिया निर्देश | New India Times
पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर नवनीतत भसीन(भापुसे) ने विगत दिनों हुई अंतर्राज्यीय अपराध समन्वय गोष्ठी में हुई चर्चा के अनुसार अंतर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में वांछित जानकारी, अपराधों एवं ईनामी/फरारी अपराधी, स्थाई वारण्टी आदि बदमाशों की जानकारियों का आदान-प्रदान करने एवं सूचना-तंत्र को विकसित करने हेतु पंकज पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अपराध/यातायात) जिला ग्वालियर को नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने संबंधी आदेश जारी कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं का आदन-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। 
पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर नवनीत भसीन(भापुसे) ने ग्वालियर जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना सी0एम0 हेल्प लाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन शिकायतों की समीक्षा उपरान्त पाया गया कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतों को संज्ञान में नहीं लिया गया जिससे उक्त शिकायतें बिना कोई कार्यवाही के लेवल-1 से लेवल-2 पर स्थानांतरित हो गई, जो गंभीर लापरवाही का प्रतीक है।
 इस कारण से सउनि पदमसिंह थाना मोहना, उनि गयाप्रसाद थाना भितरवार, सउनि विजय राजपूत थाना पिछोर, उनि महेश सिंह तोमर थाना गिजौर्रा, उनि बाबूलाल यादव थाना कम्पू, उनि पप्पू यादव थाना तिघरा को 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
 सी0एम0 हेल्प लाईन की एक अन्य शिकायत जो कि लेवल-2 पर लंबित है। उक्त लंबित शिकायत के संबंध में जांचकर्ता अधिकारी को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया, किंतु उनके द्वारा उक्त शिकायत में औपचारिकतापूर्ण निराकरण फीड किया गया। जांचकर्ता अधिकारी सउनि लालाराम थाना थाटीपुर द्वारा उक्त शिकायत में जानबूझकर लापरवाही बरती गई जिससे उन्हे 500/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जाता है।

अर्थदण्ड….

  • सउनि पदम सिंह, थाना मोहना 6422279 ए 6382894 500/रूपये।
  • उनि गयाप्रसाद, थाना भितरवार 6382333 500/रूपये।
  • सउनि विजय राजपूत, थाना पिछोर 6415491ए 6380968/ 6076120 500/रूपये।
  • उनि महेष सिंह तोमर, थाना गिजौर्रा 6376926 500/रूपये।
  • उनि बाबूलाल यादव, थाना कम्पू 6416574 500/रूपये।
  • उनि जगतपाल सिंह, थाना गिरवाई 6376853ए 6157811 6422017 500/रूपये।
  • उनि पप्पू यादव, थाना तिघरा 4357421 500/रूपये।
  • सउनि लालाराम, थाना थाटीपुर 6129517 500/रूपये।

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading