नवागत कलेक्टर श्री अशीष कुमार गुप्ता मीडिया से हुए रूबरू, विकास कार्यों में मीडिया की सहभागिता पर दिया जोर | New India Times

अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT;

नवागत कलेक्टर श्री अशीष कुमार गुप्ता मीडिया से हुए रूबरू, विकास कार्यों में मीडिया की सहभागिता पर दिया जोर | New India Times​नवागत भिंड कलेक्टर श्री अशीष कुमार गुप्ता ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रजातंत्र में चौथे स्तम्भ की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के पदाधिकारियों के अलावा मीडिया के सहयोग से जिले के विकास को निरंतर गति दी जावेगी। वे जिला स्तरीय पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक में जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री टीएन सिंह, एसडीएम भिण्ड श्री संतोष तिवारी, मेहगांव श्री अनिल बनवारिया, गोहद श्री डीके शर्मा, लहार श्री एमके शर्मा, अटेर डॉ यूनुस कुर्रेशी, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के ब्यूरो एवं जिला प्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला स्तरीय पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक के स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया की कठिनाई और समस्याओं का निदान करने के लिए हर दो माह में बैठकें होंगी जिसमें भिण्ड जिले के विकास को गति देने की दिशा में विचार विमर्श किया जाएगा और योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने की पहल की जावेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित जनहितेषी योजनाओं के अन्तर्गत अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को लाभान्वित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

 नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि भिण्ड जिले के क्षेत्र से मैं पूर्व से वाकिफ हूँ साथ ही सीईओ जिला पंचायत, ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, सतना, के पद पर रहते हुए भी भिण्ड के गौरव की जानकारी मिलती रहती थी। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2009 में प्रवेश किया था। निवृतमान कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी द्वारा जो कार्य प्रगति पर छोडे हैं, उनको आगे बढाया जावेगा साथ ही सभी के सहयोग से शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्रामीण एवं शहरी विकास आदि विभागों में संचालित योजनाओं को पूरा करने के प्रयास विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किए जावेंगे। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले में जो विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं उनको शुरू कराया जावेगा साथ ही समय सीमा में पूरा कराने के प्रयास किए जावेंगे। उन्होंने कह कि जिले में 3 लाख 49 हजार श्रमिकों के पंजीयन में से 3 लाख 30 हजार श्रमिकों का सत्यापन कराया जा चुका है। साथ ही असंगठित श्रमिकों को लाभ देने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जावेगी। साथ ही कल्याणी पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को हर संभव लाभ दिलाया जावेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर गेहूँ, चना, मसूर, सरसो की खरीदी निर्धारित खरीद केन्द्रों पर की जा रही है। किसानों से की गई खरीदी की फसल का उठाव विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शीघ्र कराया जावेगा। साथ ही भण्डारण की व्यवस्था को गति दी जावेगी। 

 नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि अवैध परिवहन को रोकने की दिशा में एसपी एवं डीएएफओ, आरटीओ की बैठक आयोजित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इसी प्रकार राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले की खदानों को ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर करने की कार्यवाही की जा रही है। इस दिशा में भी सरपंच सचिव से चर्चा कर की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली जावेगी। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले का विकास पीछे नहीं रहेगा। इस दिशा में भरसक प्रयास किए जावेंगे। साथ ही समाज की भलाई के लिए मीडिया द्वारा किए जा रहे कार्यो में जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग देगा। अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने भी सूखा राहत के अन्तर्गत तहसीलों के क्षेत्रों में की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। 

 सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर ने नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता की मीडिया के साथ परिचात्मक बैठक की कार्यवाही प्रारंभ में शुरू कराई। बैठक में जिला स्तरीय प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के ब्यूरो एवं जिला प्रतिनिधियों के द्वारा भी अपना परिचय देकर विभिन्न प्रकार की समस्या एवं कठिनाईयों की ओर नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता का ध्यान आकर्षित किया।    


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading