अबरार अहमद खान/अभिजीत श्रीवास्तव, भोपाल, NIT; भोपाल के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में बने जानकी नगर के रहवासियों ने एफआरवी 5 को फोन कर सूचना दी कि जानकी नगर के 3rd फ्लोर की बालकनी से एक आदमी नीचे गिर हुआ है। एफआरवी पे सूचना मिलते ही तत्काल रवाना हेडकांस्टेबल 3032 नितेश ककीडिया, कॉन्स्टेबल 2428 राजेश सेन, पाइलेट सुरेन्द के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां अनुज वर्मा S/O शंकर दयाल वर्मा उम्र 40 बालकनी से कुदकर नीचे पढ़ा हुआ था जिसे निकालने ने का कोई साधन नही था।
प्रभारी के आदेश के अनुसार कॉन्स्टेबल राजेश सेन और स्टाफ द्वारा रससी की सीढ़ी से घायल वयक्ति को नीचे उतारा गया और तत्काल सूचना थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी भदौरिया ने मरीज को तत्काल 108 की मदद से नर्मदा हॉस्पिटल इलाज के लिए रवाना कराया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.