कैमोर पार्किंग आर्ट बना प्रदूषण का अड्डा, एसीसी अपने फायदों के लिए कैमोर के नगरवासियों की जान डाल रही है जोखिम में | New India Times

अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा, कटनी (मप्र), NIT; ​कैमोर पार्किंग आर्ट बना प्रदूषण का अड्डा, एसीसी अपने फायदों के लिए कैमोर के नगरवासियों की जान डाल रही है जोखिम में | New India Timesकैमोर लाल नगर में स्थापित एसीसी का पार्किंग आर्ट जहां वाहनों से टैक्स तो भरपूर लिया जाता है किन्तु व्यवस्था के नाम पर प्रदूषण नगर को दिया जाता है। एसीसी अपने आप को टैक्स से बचाने के लिए इन दिनों कुछ एसी हरकत कर रही है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। एसीसी सीमेंट प्लांट कैमोर वाहनों के माध्यम मे यूपी टिकरीया में चल रहे मिनी प्लांट में किलींकर भेजती है कारण यह की यूपी प्लांट में किलन नहीं है। कैमोर प्लांट रेडी मिक्स मटेरियल तैयार करती है जिसे आम भाषा में किलींकर कहते हैं, एसीसी सीमेंट प्लांट कैमोर सीमेंट के अलावा किलींकर व बिजली उत्पाद करती है जबकि एसीसी सीमेंट प्लांट को सीमेंट की ही अनुमति है। एसीसी कच्चा मटेरियल को पका कर किलींकर के रूप में तैयार करती है और उस मटेरियल को खुले वाहनों पर लोड कर यूपी भेजती है। एसीसी किलींकर की जगह सीमेंट भी भेज सकती है यूपी मीनी प्लांट में किन्तु अगर सीमेंट भेजती है तो टैक्स लगता है किन्तु किलींकर में सिर्फ भाड़ा लगता है। शासकीय टैक्स की चोरी करने के इरादे से यह कारोबार किया जा रहा है। जबकि किलींकर के भेजे जाने पर टैक्स की चोरी हो रही है तो वहीं खुले वाहनों से प्रदूषित कैमोर नगर भी हो रहा है जिससे जानलेवा बीमारियां होती हैं। ​कैमोर पार्किंग आर्ट बना प्रदूषण का अड्डा, एसीसी अपने फायदों के लिए कैमोर के नगरवासियों की जान डाल रही है जोखिम में | New India Timesजानकारी के अनुसार इसी तरह का कार्य मैहर सीमेंट प्लांट करता था जिसपर मैहर का स्थानीय प्रशासन एसडीएम ने रोक लगा दी है तथा मध्यप्रदेश शासन को अवगत कराया है। इसी तरह का कार्य कटनी जिले के अंतर्गत तहसील विजयराघवगढ़ कैमोर में एसीसी सीमेंट प्लांट द्वारा किया जा रहा है जिसपर रोक लगानी चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading