सागर जिला के देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा पहली में पढ़ने वाली एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची को उसका ही चाचा दरिंदगी का शिकार बना रहा था लेकिन समय पर मासूम बच्ची को उसकी मां ने देख लिया जिससे बच्ची चाचा के चंगुल से बच गई। मामला उजागर हो पर पूरे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।पीड़ित मासूम बच्ची ने मीडिया को बताया कि दोपहर में करीब 2 बजे उनके चाचा रणधीर पैर दबाने के लिए बुलाया और उसके कपड़े उतार दिए और अपने भी कपड़े उतार लिए और गलत काम करने का प्रयास करने लगे। पीड़ित मासूम की मां ने बताया कि अपनी बच्ची को देखने के लिए कमरे में पहुंची तो उनका देवर नग्न अवस्था में मेरी बच्ची को भी नग्न अवस्था में गलत नियत से छेड़छाड़ कर रहा था, तब उन्होंने अपने देवर रणबीर की चंगुल से मासूम बच्ची को बचाया और पुलिस थाना लेकर रिपोर्ट कराने आई। देवरी पुलिस के प्रधान आरक्षक रामलाल अहिरवार ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोपी रणधीर उम्र 25 साल के विरुद्ध धारा 354 ,7 /8, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस फोर्स गांव भेजा गया लेकिनआरोपी भागने में सफल हो गया है।