अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में राज्य के सभी जिलों और थाना स्तर पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा “एकता दौड़ (Run for Unity)” का सफल और व्यापक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में समस्त इकाइयों, जिला बलों, ट्रैफिक पुलिस, रेल पुलिस, साइबर पुलिस, महिला सुरक्षा इकाइयों ने अपने स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें उत्साह और सहभागिता का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि एवं ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शौर्य स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने सरदार पटेल द्वारा देश की अखंडता एवं राष्ट्र-निर्माण में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान और बलिदानों को स्मरण किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रतिभागियों, गणमान्य नागरिकों और प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।उपरांत “रन फॉर यूनिटी” मैराथन को शौर्य स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह मैराथन शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर व्यापम चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, एमपी नगर चौराहा, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए लाल परेड मैदान पर सम्पन्न हुई।
हजारों प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी
इस “एकता दौड़” में जनप्रतिनिधि, युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, सृजन समूह की बालिकाएँ, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, विसबल वाहिनियों के जवान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, बैतूल, रतलाम, बालाघाट, सिंगरौली सहित सभी जिलों से हजारों प्रतिभागियों ने इस दौड़ में सम्मिलित होकर एकता का सशक्त संदेश दिया।

अधिकारियों और प्रशासन का सहयोग
कार्यक्रम की सफलता में पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ जिलों के कलेक्टर, जनपद सीईओ, सीएमएचओ, शिक्षा विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। अनेक विधायकों, महापौरों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न जिलों में दौड़ की अगुवाई की और जनसमूह को एकता एवं अखंडता के संकल्प से जोड़ा।
रचनात्मक प्रचार और सोशल मीडिया अभियान
इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर सिग्नेचर फॉर यूनिटी कैम्पेन, मार्चपास्ट, जनसंवाद, पोस्टर और बैनर रैलियाँ जैसे आयोजन किए गए। रेडियो और एफएम चैनलों पर एकता दिवस से संबंधित संदेशों का प्रसारण हुआ। सोशल मीडिया पर #UNITYDAYMPPOLICE, #RunForUnity, #EktaDiwas और #SardarPatel150 जैसे हैशटैग का व्यापक उपयोग करते हुए हजारों फोटो और वीडियो साझा किए गए, जिन्हें लोगों ने अत्यधिक सराहा।
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने सभी प्रतिभागियों और जिला पुलिस बलों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के हर कोने से पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने जिस उत्साह से एकजुट होकर इस कार्यक्रम में भाग लिया, वह मध्यप्रदेश पुलिस के “जनसेवा और जनसहभागिता” के मूल सिद्धांत का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि “एकता दौड़” ने आज हर नागरिक में राष्ट्र की अखंडता और मजबूती के भाव को पुनः जीवंत किया है।
