डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता संपन्न | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता संपन्न | New India Times

डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. के. रत्नम, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, चंबल संभाग ग्वालियर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बी. एल. अहिरवार, प्राचार्य, झलकारी बाई कन्या महाविद्यालय ग्वालियर तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. आर. के. श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बृजबाला राय ने की।

कार्यक्रम का आयोजन एवं संपादन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. एल. एन. आर्य तथा संचालन डॉ. विजय गंभीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी — डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. रवि दीक्षित एवं सोनेस पुनिया उपस्थित रहे। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगणों ने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

By nit