दिव्यागों ने किया शहीदों को नमन, हुनर से मोहा मन | New India Times

सलमान चिश्ती, रायबरेली (यूपी), NIT; ​दिव्यागों ने किया शहीदों को नमन, हुनर से मोहा मन | New India Timesशहीद दिवस और शाहिद सप्ताह के आरम्भ में आयोजित शहीद श्रद्धाजंलि समारोह के जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेसिक शिक्षा की समेकित शिक्षा इकाई व ओम मानव उत्थान संस्थान (ओमस) के दिव्ययांग बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर से वहां उपस्थित जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत तमाम आला अधिकारियों , नगर पालिका अध्यक्ष , भाजपा जिला अध्यक्ष आदि नेतागण तथा समूचे जन समूह का दिल जीत लिया। 

कार्यक्रम में बहुविकलांग बालक जितेंद्र ने अपने पैर से राष्ट्रीय ध्वज बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया, वहीं एक अन्य दृष्टिबाधित दिव्ययांग बालक शबाब अली ने नफरत की लाठी तोड़ो.. देशभक्ति गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। उपस्थित जिलाअधिकारी महोदय व अन्य तमाम अधिकारियों ने तत्काल उन बच्चों को नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया और इन बच्चों को इस लायक बनाने लिए इनके प्रशिक्षक विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव की सराहना की। जिलाधिकारी महोदय ने व्यक्तिगत तौर पर विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे उनके अन्य दिव्ययांग छात्रों के विषय में जानकारी ली और बाद में उनसे मिलने के लिए भी बुलाया। गौरतलब है विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव गत ग्यारह वर्षों से तमाम दिव्ययांग बच्चों को विद्यालयों से जोड़ कर प्रशिक्षित  करते रहे हैं और उन्हें विभिन्न निःशुल्क  सुविधाएं दिलवाते आये हैं। उनके इन्ही प्रयासों के चलते उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों स्वयं एवार्ड मिल चुका है साथ ही गत वर्ष उन्हें राष्ट्रीय स्तर का रीतपेशावरिया एवार्ड भी प्राप्त हुआ है। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading