भोपाल के बैरागढ़ स्थित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल के दूसरीं कक्षा के छात्र भरत उर्फ कार्तिक महावर, का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हत्यारा विशाल रूपानी, मृतक भरत का पड़ोसी है और उसके मृतक की मां सविता महावर के साथ अवैध संबंध थे। सविता के साथ अवैध संबंध की जानकारी जब भरत के पिता परसराम महावर को पता चली, तो उसने विशाल रूपानी का अपने बच्चे का ट्यूशन पढ़वाना बंद करवा दिया था।इसी बात से नाराज़ आरोपी विशाल ने सविता को उसका परिवार खत्म करने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि वह कल सोमवार को क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचा था।
स्कूल की छुट्टी होने पर विशाल अपने साथ भरत को कृष्णा प्लाजा बैरागढ़ ले गया। वहां पर स्थित अपने आॅफिस पहुंचने पर विशाल ने भरत के जूते का लेस निकालकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
बाद में आरोपी ने भरत के शव को एलईडी बल्ब रखने वाले काले बैग में रखकर उपर से सफेद प्लास्टिक के बोरे में भर दिया। बाद में अपने मामा की बिना नंबर की मोटरसाइकिल में बोरी को पीछे बांधकर मृतक के शव को मुबारकपुर टोल टैक्स के पास रोड किनारे फेंक दिया था।
डीआईजी संतोष सिंह जी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.