यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा निवासी पीड़ित परिवार ने भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कोतवाली थाना पर मामला दर्ज होने के 10 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके भाई आफताब उर्फ आबदार ने सूदखोरों से उधार लिए गए पैसे के दबाव में आकर सुसाइड कर लिया था। मृतक ने सुसाइड से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों के द्वारा दर्ज मामले में राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है और पुलिस के द्वारा अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। आईजी ने मामले में जल्द कार्यवाही का आश्वाशन दिया है। पीड़ित परिवार ने एसपी सुमित मेहरड़ा से भी मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.