अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:
भागलपुर जिला के कहलगांव में स्थानीय दवा दुकानदार कुमोद प्रसाद गुप्ता के घर पर पिछले दिनों रात्री लगभग 9 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा डकैती के असफल प्रयास पर आक्रोशित व्यवसायियों ने कहलगाँव में एक अवशयक बैठक की। बैठक में इस घटना से चिंता जताई गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, घटना में संलिप्त अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी एवं भविष्य में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग करते हुए पुलिस उपाधीक्षक कहलगाँव एवं थाना अध्यक्ष कहलगाँव को अलग-अलग सामूहिक ज्ञापन समर्पित किया जाये।
बैठक में किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय, दवा व्यवसाय, आभूषण व्यवसाय, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के व्यवसायी समेत लगभग सभी प्रकार के व्यवसाय से संबंधित व्यवसायी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता प्रबुद्ध व्यवसाई शुभानन्द मुकेश एवं संचालन श्याम कुमार चौधरी ने किया।
बैठक में अशोक खेमका, राजकुमार सरसहाय, देवकी नंदन शर्मा, संजय कुमार केशरी, संजय कुमार गुप्ता, ब्रजेश साह सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसाई उपस्थित थे।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहलगाँव ने अगले 48 घंटों में काण्ड का उद्भेदन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन दिया है।
देखने वाली बात होगी कि शहर में बढ़ते काईम पर पुलिस कब तक काबू पाती है। फिलहल लोगों को ऐसी अपेक्षा नहीं है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.