ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से चलाया जा रहा है 'स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति' अभियान | New India TimesOplus_131072

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से चलाया जा रहा है 'स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति' अभियान | New India Times

प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों के सशक्तिकरण हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के ‘प्रशासक सेवा प्रभाग’ के द्वारा ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ एवं ‘राजयोग शिविर’ समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। उसी के अंतर्गत आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ्य समाज थीम के अंतर्गत प्रशासन के महत्व तथा लाभ के प्रति जन-मानस में जागरण हेतु “ब्रह्माकुमारीज़” संस्थान की ओर से “स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति” अभियान चलाया जा रहा है। यह भोपाल से चलकर बिभिन्न जिलों में होते हुए आज ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन, माधौगंज केंद्र पर पहुंचा। जिसमें भोपाल से एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी बी के डॉ. रीना दीदी, बीके रिचा दीदी, बीके राहुल भाई, बीके राम भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रभु उपहार भवन माधोगंज केंद्र पर संचालिका राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया और कहा कि इस अभियान के माध्यम से जीवन के आन्तरिक मूल्य और गुणों को धारण करने में लोगो को मदद मिलेगी। आज की भागती दौडती जीवन शैली में मन को शांत, स्थिर तथा तनाव मुक्त रखना बड़ी चुनौती है। अभियान में राजयोग ध्यान के माध्यम से जो ट्रेनिंग और शिक्षा दी जा रही है, निश्चित ही अनेक लोग इससे लाभान्वित होंगे।

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से चलाया जा रहा है 'स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति' अभियान | New India Times

अभियान की मुख्य वक्ता राजयोगिनी बीके डॉ. रीना दीदी ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि ‘प्रशासक सेवा प्रभाग’ का उद्देश्य है, प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों में नैतिकता और नैतिक व्यवहार को बढ़ावा देकर एक श्रेष्ठ समाज, स्वर्णिम संसार का निर्माण करना है। मूल्यनिष्ठ और सुप्रशासन को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का प्रशासक सेवा प्रभाग लगातार प्रयासरत है।
तनाव प्रबंधन, आत्म-प्रबंधन, मन प्रबंधन और राजयोग ध्यान के प्रशिक्षण तथा मूल्य आधारित शिक्षा के द्वारा आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ प्रशासनिक प्रथाओं को बढ़ावा देने वाले कौशल प्रदान करना है।
यह अभियान नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर मार्च 2025 के बीच 8 यात्राओं के द्वारा मध्य प्रदेश की चारों दिशाओं में पहुंच रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सेवाकेंद्र या उप-सेवाकेंद्रों के द्वारा संभाग, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ब्लॉक स्तर पर सभी जगह कार्यक्रम किए जा रहे है। सरकारी, गैर सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानो में कार्यक्रमों के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश के प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हे आध्यात्मिक रूप से सशक्त कर सुप्रशासन एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने हेतु सशक्त किया जाएगा।

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से चलाया जा रहा है 'स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति' अभियान | New India Times

इसी के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में आयोजित हुआ जिसमें मन प्रबंधन पर अभियान में उपस्थित वक्ताओं ने सभी को संबोधित किया और बताया कि किस तरह से हम अपने मन को सशक्त बना सकते है, एकाग्र कर सकते है, खुश रह सकते है तथा तनाव मुक्त रह सकते है। इसी में आगे बताया कि हमारा मन एक अंग्रेजी अक्षर टीम (TEAM) की तरह कार्य करता है। टी अर्थात थॉट (विचार), इमोशन (भावनाएं), एटीट्यूड (नजरिया), मेमोरीज (यादें) जिन्होंने इसको समझ लिया, समझो उनका मन उनके कन्ट्रोल में आ गया।
इस अवसर पर भोपाल से पधारे बीके ऋचा दीदी, बीके राहुल भाई, बीके राम भाई ने अनेकानेक रचनात्मक एक्टिविटी के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थी एवं अन्य लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. आलोक शर्मा (निदेशक, आई आई टी टी एम), प्रो. सौरभ दीक्षित, डॉ चंद्र शेखर बरुआ, श्रेया चौधरी, हिमांशु पाल, बीके प्रहलाद भाई, बीके ज्योति बहन, बीके पवन, बीके सुरभि, बीके रोशनी सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading