लोकायुक्त की टीम ने बीआरसी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

लोकायुक्त की टीम ने बीआरसी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार | New India Times

झाबुआ जिले के थांदला में महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही। आवदेक रूसमल भूरिया पिता मांगिया भूरिया उम्र 32 वर्ष, स्कूल संचालक, ज्ञानगंगा एकेडमी थांदला जिला झाबुआ निवासी ग्राम छोटा गुडा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ आरोपी संजय सिकरवार पिता वीरेन्द्र सिंह सिकरवार उम्र 51 वर्ष पद- खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) थांदला जिला झाबुआ मूल विभाग शिक्षा विभाग झाबुआ निवासी 24 लक्ष्मीनगर झाबुआ। आरोपी-2 श्यामलाल पाल पिता प्रताप पाल उम्र-43 वर्ष पद मृत्य कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) थांदला जिला झाबुआ निवासी ग्राम- मछलाई तहसील थांदला जिला झाबुआ।

रिश्वत राशि:- 11,000/- रू०

विवरण:- आवेदक ज्ञानगंगा एकेडमी थांदला जिला झाबुआ का संचालक है, जिसकी मान्यता मार्च 2024 में समाप्त हो गई थी, जिसके नवीनीकरण करने के एवज में आरोपी संजय सिकरवार, बीआरएसी एवं आरोपी  श्यामलाल पाल द्वारा आवेदक से 18,000/- रू. रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त इंदौर को की गई।

सत्यापन में शिकायत सही पाई जाने पर दिनांक 17. 02.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपीगण को 11,000/- रू० रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपीगण के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं 61 (2) बीएनएस 2023 के अन्तर्गत कार्यवाही की।

ट्रेपदल:- निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक मनीष माथुर एवं आरक्षक कृष्णा आदी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading