शरीफ़ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

सोनभद्र, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निष्प के तालाब में बीती रात नवयुवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घर में कुहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के हिंदुआरि क्षेत्र के अमित कुमार सिंह उर्फ राजा 25 वर्ष पुत्र संगम सिह निवासी गौरी निश्प बीती रात गुरुवार को कुछ सामान लेने नंदू जाटव के गोमती पर गया हुआ था जहां उससे कुछ कहा सुनी हुई थी। जिससे वह धूल धुषण हो कर घर आया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार पुराने घर में सोता है।
वह अपने दादी के साथ नवीन घर में सोता था। रात में फिर कब कमरे से बाहर निकल कर गया तालाब में कैसे पहुंचा, किसे ने बुलाकर हत्या कर दी समझ से परे है। मौके पर सुबह राहगीरों ने देखा सोर मचाया तब जानकारी हुई। गांव के किसी ने पिआरवी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी डॉ चारु दिवदी, कोतवाल सतेन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज सहित भारी मात्रा में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। सीओ सिटी श्री मती दिवेदी ने बताया कि हत्या की गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कारयवाही की जाएगी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.