मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम जमुका में स्थित 440 केवी पावर ग्रेड के स्टोर में नकब लगाकर 10 लख रुपए के ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी करने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा। धर्मेंद्र कुमार एसओजी प्रभारी, राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा, हेड कांस्टेबल सुशील शर्मा, दिलीप कुमार, खालिद हुसैन,थाना रोजा उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक शंभू दयाल भार्गव, रिo उo निo शुभम भारती, रिo उo निo अभिषेक, शिवम कुमार, सचिन यादव, प्रभात कुमार आदि पुलिस टीम ने 17 जनवरी की रात को थाना राजा क्षेत्र के मुकरामपुर, मोहम्मदी रोड पर मुठभेड़ में पांच लोगों को किया गिरफ्तार, सूरज राठौड़, अर्जुन ल, छोटू, विष्णु गुप्ता, पवन कुमार पांचो आरोपी जिला लखीमपुर खीरी के निवासी मुठभेड़ में घायल सूरज राठौर व सिपाही नितिन कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में कराया पुलिस ने भर्ती।
संजय कुमार एसपी सिटी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना झरोदा क्षेत्र के ग्राम जमुका में स्थित 440 केवी पावर ग्रेड स्टोर में कब लगाकर 10 लख रुपए के विद्युत उपकरण 11 जनवरी की रात में चोरी किए गए थे, कल रात पुलिस मुठभेड़ में पांच लोगों जिसमें से एक बदमाश की गोली लगी जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है घटना में इस्तेमाल टाटा सफारी, एक अवध तमंचा कारतूस और ₹10 लाख के चोरी किए गए विद्युत उपकरण बरामद किए।
ये लोग जनपद रामपुर, पीलीभीत व बरेली में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं, यह लोग जिला लखीमपुर खीरी के कबाड़ी को माल बेच देते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹15000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
