गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकर नगर पुलिस कप्तान केशव कुमार के निर्देश पर सभी थानों पर सूचित किया गया है कि पतंगबाजी पर ध्यान दें चाइनीज मांझे से किसी प्रकार की अनहोनी ना हो जाए, इसके बाद से ही उड़ती पतंग पर पुलिस ने नज़र रखनी शुरू कर दी है। अगर कोई चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। अंबेडकर नगर पुलिस ने थाने और चौकियों में एक हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में निगरानी करने का आदेश दिया है। जो हवा में उड़ रही पतंग की जांच करेंगे मकर संक्रांति 14 जनवरी के दौरान पतंगबाजी जमकर होती है, लेकिन यह पतंगबाजी चाइनीज मांझे की वज़ह से खतरनाक होती जा रही है। कई लोगों जख्मी हो चुके हैं गर्दन काटने से मौत हो चुकी है, इसको रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है और इसी कड़ी में शहजादपुर पुलिस के द्वारा एक मांझे व्यापारी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी है,क्योंकि सोशल मीडिया पर मांझे बेचते समय शादाब की वीडियो भी वायरल हो चुकी है।
यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस ने चाइनीज मांझा पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पुलिन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए चाइनीज मांझा खरीदने वालों को बेचने वालों को दोषी बताया है। चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए प्रशासन ने इसकी निगरानी करने का फैसला लिया है। पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले लोगों को चिंहित कर कार्रवाई कर रही है। वहीं बिक्री करने वाले के बारे में अगर कोई पुलिस को कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ मांझा खरीदने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी।चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुलिस प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों से गुजारिश की है कि अपने बच्चों को पतंग देते समय चाइनीज मांझा के इस्तेमाल से दूरी बनाए रखें जिससे दोबारा कोई भी घटना ना हो।

