अमरपाटन में चोरी के शक में नाबालिग को दी तालिबानी सज़ा, वीडियो हुआ वायरल | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

New India Times

मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है इस वीडियो में कुछ असामाजिक तत्व दो नाबालिग के साथ तालिबानी तरीके से जमकर मारपीट की, इतना ही नहीं जातिसूचक गाली देते भी नज़र आ रहे हैं, मारपीट करने वालों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया, बताया जा रहा कि इन दोनों पर चोरी का आरोप था यही वजह है कि कानून का सहारा न लेकर खुद ही खौफनाक सज़ा देने पर उतारू हो गए, फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही, दोनों नाबालिग पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं और मारपीट NH 30 बाईपास पे की गई है।

By nit