ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत बिस्कोहर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन | New India Times

निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत बिस्कोहर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन | New India Times

ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल परिवार द्वारा आज 15 दिसंबर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय बिस्कोहर वि.झे- भनवापुर,जनपद -सिद्धार्थनगर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ पैनल द्वारा भनवापुर क्षेत्र के तक़रीबन 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क जांचें की गईं और मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

मेडिकल कैंप का उद्घाटन श्री अजय गुप्ता आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष (बिस्कोहर ) एवं ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल के संरक्षक डॉ डीके गुप्ता और संचालिका डॉ निधि गुप्ता द्वारा किया गया।
उद्घाटन में श्री रामनरेश पासवान जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा एवं श्रीमती अंजलि गुप्ता शिक्षिका एवं श्री बृजेश जयसवाल इटवा भी उपस्थित रहे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन के संदर्भ में डॉ डीके गुप्ता ने अवगत कराया कि ओम ऑर्थोपेडिक एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जन स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत पूरे जनपद में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा चलाई जा रही है जिसके तहत लगभग 15 कैंप का आयोजन किया जा चुका है। इसी श्रृंखला के कड़ी में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत बिस्कोहर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और दवा वितरण किया गया।
उनके अनुसार अच्छा स्वास्थ्य सभी का हक है जिसके लिए जागरुकता का प्रसार करना आवश्यक है। भनवापुर के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल में जहां आम जनमानस को चिकित्सा सेवाएं सहजता से उपलब्ध नहीं हो पाती है ऐसे सभी दूर दराज क्षेत्रों में ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशली हॉस्पिटल परिवार अपनी टीम के साथ जन सामान्य को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

संचालिका डॉ निधि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों में सामान्य रूप से गठिया, सांस फूलना, मोतियाबिंद और मधुमेह जैसी आम बीमारियां बढ़ रहीं हैं। महिलाओं में विशेष रूप से श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, महावारी की अनियमितता खून की कमी आदि परेशानियां दिखाई दीं। दूर दराज की ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात की जागरुकता उत्पन्न करना अत्यंत आवश्यक हे कि आम जनमानस समय समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें और इसी आवश्यकता के मद्देनजर एक मेडिकल कैंप श्रंखला का आयोजन किया गया है। इस कैंप में सभी का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, आवश्यक जांचें भी निशुल्क मुहैया कराई जा रही है और दवाएं भी वितरित भी की जा रही हैं।

इस मेडिकल कैंप में आर्थोपेडिक सर्जन, जनरल सर्जन,फिजीशियन एवं डेंटल सर्जन ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ साथ में रक्त जांच, यूरिक एसिड जांच, रक्तचाप जांच,बोन डेंसिटी जांच की सुविधा उपलब्ध रही।

मेडिकल कैंप में प्रमुख रूप से डॉ डीके गुप्ता, डॉ विनोद पांडेय, डॉ ब्रजकिशोर, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ निधि गुप्ता ने चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ निधि गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में पिंटू, सनी, समीद, चंदन, शिवम यादव, मनोज यादव, आनंद, विनय शर्मा, गुलजार, संतराम, अजय, सूर्यपाल, कीर्ति, रुखसाना, सोनिया, जोगिंदर, विपुल, आनंद त्रिपाठी, अवधेश जी सहयोग में मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading