मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शहर के मध्य गांधी चौक एरिया में जनता की सुविधा हेतु एक और मेडिकल दुकान का इजाफा होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फारएवर मेडिकल एंड जनरल स्टोर का शुभारंभ 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को शहर की दो मायनाज़ शख्सियत में सर्वश्री शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्य प्रदेश इकाई के सरपरस्त, युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी क़िब्ला और प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक, यूनानी कॉलेज बुरहानपुर एवं यूनानी कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद खान के दस्ते मुबारक से गांधी चौक जोहरी कंपलेक्स के पास गांधी चौक में आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सईद उर रेहमान, डॉक्टर साजिद उर रहमान और मोहम्मद जुबेर एसडी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल गेस्ट के रूप में पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर जैनुद्दीन बोहरा, डॉ चंदन भोले, डॉक्टर मुफ़ज़्ज़ल ज़ैनउद्दीन बोहरा, डा तारिक़ शेख, शरद जैन, डॉक्टर सुबोध बोरले, यूएमओ डॉ एजाज अंसारी,और डॉ नसीम शेख को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन करने नगर की जनता से शुभारंभ अवसर पर शिरकत करने और इस नई मेडिकल को अपना आशीर्वाद देने की अपील की है।
