ज़फ़र खान, बालापुर/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

स्थानीय राज़ माइनोरिटी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित अली पब्लिक स्कूल, बालापुर में विद्यार्थियों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं और एक्टिविटीज द्वारा शिक्षण देने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें स्कूल को सफलता मिलती नज़र आ रही है।
यही वजह है कि स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थी और उनके अभिभावक पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हैं।
इसका एक उदाहरण आज देखने को मिला जब प्री प्राइमरी विद्यार्थियों के लिये फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और प्राइमरी विद्यार्थियों के लिये ओरिगेमी और क्ले मोल्डिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
नर्सरी से यूकेजी के नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में फल, फूल और भारत के स्वतंत्र सैनानी जैसे विषयों पर एक से बढ़ कर एक ड्रेस पहन कर इनका किरदार पेश किया जबकि पहली से चौथी क्लास के विद्यार्थियों ने ओरिगेमी पेपर और क्ले का इस्तेमाल कर के सुंदर और आकर्षित विभिन्न मॉडल तैयार किए।
स्कूल की प्रिंसिपल अंबर काज़िम ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में क्रिएटिविटी पैदा करना और आत्मविश्वास बढ़ाना है।
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में कल्चरल कमिटी इंचार्ज अफीफा यास्मीन और इफ्फत जमाल के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कठिन प्रयास किये।
