सारेगामापा फेम गायक रूपेश को मुंबई में मणेंद्र मिश्रा ने किया सम्मानित | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सारेगामापा फेम गायक रूपेश को मुंबई में मणेंद्र मिश्रा ने किया सम्मानित | New India Times

जनपद निवासी, शसारे गामा फेम सिंगर श्री रूपेश मिश्रा को अंगवस्त्र, डायरी और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर यश भारती विभूषित श्री मणेन्द्र मिश्रा ने आज मुंबई साकीनाका स्थित स्टूडियो में सम्मानित किया। श्री मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पिछले कई वर्षों के लंबे संघर्ष के बलबूते आज श्री रूपेश मिश्रा भोजपुरी एवं बॉलीवुड के गायकों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। आम जनता भी श्री रूपेश के गायन की प्रशंसा कर रही है। उत्तर प्रदेश के विकास सूचकांक के आधार पर पिछड़े जनपद सिद्धार्थनगर में जन्मे रूपेश ने बेहद कम समय में मुंबई में अपनी जगह बनाई है। इससे जनपद के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी की वे जिस भी क्षेत्र में लगन और ईमानदारी से संघर्ष करेंगे उस विधा में जरूर सफल होंगे।

श्री मणेन्द्र मिश्रा ने रूपेश को माला पहनाकर जनपद जनपद आगमन पर एक बड़े आयोजन की सहमति भी लिया। इस अवसर पर जनपद निवासी मुंबई में रह रहे मो. इलियास चौधरी और अहमद रजा की उपस्थिति रही। समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक श्री मणेन्द्र मिश्रा ने स्टूडियों का भ्रमण कर सभी साथियों चैनल के क्रिएटिव टीम सर्वश्री अमित पूरी, अंजलि तिवारी, अभिषेक, सोनाली और भक्ति धुले से मिलकर उनके आगामी फिल्मों/गीतों की शूटिंग के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading