रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
महात्मा गाँधी मार्ग झाबुआ की निवासी करीना कुंदन सिसोदिया एक सामान्य एवं गरीब परिवार की युवा महिला हैं। वह बताती हैं कि मैं अपने घर से ही विगत 5 वर्षों से टिफ़िन सेण्टर का कार्य कर रही हूं। मुझे यह कार्य करने का पहले से ही अनुभव था इसलिए मैं अपने इस अनुभव को व्यवसाय का रूप देना चाहती थी। जिसके लिए मुझे धन की आवश्यकता थी। मैंने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के कार्यालय में मुलाकात की जहाँ मुझे कार्यालय के अधिकारी द्वारा शासन की लाभकारी योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी दी।
मेरे द्वारा टिफ़िन सेण्टर के ऋण हेतु ऑनलाइन योजनान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक झाबुआ में राशि रूपए 1.60 लाख का आवेदन किया जो बैंक द्वारा स्वीकृत कर वितरित किया गया। आज मैं इस योजना का लाभ लेकर टिफ़िन सेण्टर का व्यवसाय कर रही हूँ एवं बैंक की किश्तों का भुगतान भी नियमित रूप से कर रही हूँ। मेरे यहाँ पर 3-4 लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है साथ ही मुझे 20 हजार रूपए की मासिक आय भी प्राप्त हो रही है। मैं मुख्यमंत्री जी एवं उद्योग विभाग का हृदय से धन्यवाद करती हूँ।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना:- मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है जिसके तहत प्रदेश के युवा अपना कारोबार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस योजना के तहत, उद्योग और सेवा क्षेत्र के लिए ऋण दिया जाता है। इस योजना के तहत, ऋण पाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन शर्तों का पूरा करना होता है: आवेदक की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक ने कम से कम 8वीं कक्षा पास की हो। आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था में डिफ़ॉल्टर न हो। आवेदक को केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी स्वरोजगार योजना का लाभ न मिला हो।
लाभ: उद्योग के लिए 50,000 रुपये से 50 लाख रुपये तक और सेवा एवं खुदरा व्यापार क्षेत्र के लिए 50,000 रुपये से 25 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है।
इस योजना के तहत, ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक samastmponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.