मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना अंतर्गत जंगल कौड़िया चौकी का उद्घाटन गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा किया गया इस दौरान एसपी नार्थ, सीओ, एसओ, चौकी इंचार्ज सहित ब्लॉक प्रमुख जंगल कौड़िया बृजेश यादव उपस्थित रहे। पीपीगंज थाना अंतर्गत जंगल कौड़िया चौकी का उद्घाटन बुधवार को एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा फीता काटकर व पूजा, हवन कर किया गया।
बताते चले की गोरखपुर-सोनौली फोरलेन सड़क निर्माण होने से जंगल कौड़िया पुलिस चौकी पूरी तरह उससे प्रभावित हो रही थी जिसको लेकर उसके बगल मे ग्राम पंचायत से राजस्व व ग्राम
प्रधान रामचंदर सिंह के सहयोग से जमीन चिन्हित कर जमीन खाली कराने के बाद फोरलेन निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था ने पुलिस चौकी का निर्माण कराकर उसे पुलिस को सौंप दिया जिसके उपरांत बुधवार को चौकी का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के उपरांत एसएसपी ने चौकी के मुख्य गेट पर मौल श्री पौध का रोपण किया। जिसे. रवि प्रताप सिंह शिक्षक द्वारा उपहार स्वरुप दिया गया। दौरान एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैम्पियरगंज गौरव त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, एसओ अरविन्द कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह, विपिन सिंह, शत्रुघ्न सिंह फौजी, हरिकेश यादव आदिआदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.